Best 250+ Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

नमस्कार दोस्तों क्या आपको भी किसी का इंतजार है और आप भी पढ़ना चाहते हो intezaar shayari तो आप एक सही इंतजार शायरी संग्रह लेख में आए हो। हमने इस लेख में उन के लिए भी शायरी लिखी है जो कि अपने प्यार का इंतजार कर रहे है। प्यार में इंतजार करने वाले प्यार में इंतजार शायरी पढ़ सकते है। इस लेख की खास बात यह है कि इस लेख में 2 line intezaarShayari भी पढ़ने के लिए लिखी गई है।

आप इस लेख में Call intezaar Shayari, Massage intezaar Shayari, intezaar Status 4 line, intezaar Shayari in hindi आदि पढ़ सकते हो। इन्हें पढ़ने के बाद आप intezaar Shayari को अपने Facebook, Instagram पर भी शेयर कर सकते हो।

intezaar Shayari

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

चले भी आओ तुम “खुशनुमा” मौसम बन कर!
आज “इंतजार” तेरा इन आँखों को हद से ज्यादा हैं😍🫠🫠

आंखें बता रही है इंतजार है किसी का
वक्त बता रहा है वह लौट के ना आएगा…

होकर जुदा तूझे भी न चैन होगा,
मेरी तरह आंखों में भी तेरी इंतजार होगा।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंतजार मैं तेरे हम तड़पने लगे
यादों में तुम्हारी हम मरने लगे

अब बस इंतजार है उस मुलाकात का ,
जब हम तुम होगें आमने सामने।

बहुत फासला है हमारे दर्मियाँ
और मेरी जिद्द है में तेरा इंतजार किए बैठा हूं

2 line intezaar Shayari

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

सिर्फ उतना ही हाथ लगता है, इंतजार करने वालो को
जितना कोशिश करने वालो के हाथ से छूट जाता है..🤗

तेरे लिए इस दिल में सिर्फ इंतज़ार है,
और यह इंतजार भी न अब पूरा होगा।

मेरे इस इश्क़ की इंतहा तो,‌ देख ले आकर मेरे यारा,
इकरार नहीं तेरा फिर भी इंतजार है और रहेगा।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

न जाने फिर कब मिलेगी हमारी राहें,
तेरे इंतज़ार में हम इस दो राहे पर खड़े मिलेगें।

गर्दिश मैं रहा इश्क का सितारा मेरे
मैं समंदर मैं डूबता रहा इंतजार में तेरे

आज भी है इस नजर को इंतजार है तेरा,
कोई आए और बाहों में लेकर कहे मैं तेरी हूँ।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

एक मुद्दत से इंतजार में तेरी बैठे हैं,
तुझसे मिलने की तमन्ना में धड़कनें थामें बैठे है।

मेरे इंतजार को करार आ जाए,
जो एक झलक तेरी मेरी इन आखों में बसी।

इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line

आओ कभी सिर्फ़ हमसे मिलने… .
हमने तुम्हारे इंतजा़र में पलको को भीगा रखा है… .

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

जिसके इंतज़ार में मैंने ज़िन्दगी गुज़ार दी,
मेरे हाथों से वो रेत की तरह फिसल गया.🥀🩶

हमें बस तेरी एक हाँ का इंतजार रहता है,
वरना हम इज़हार-ए-इश्क़ सरे आम करते हैं।

लोग कहते हैं पागल हो गया हूं मैं
मैंने तेरे इंतज़ार में नज़रें बिछा रखे हैं।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंतजार मैं उसके खड़ा रहा
मौसम और वक्त भी बदल गया।

क्या करे उस शाम का… .जो आती है तुम्हारी याद लेकर… .
हमे तो इंतजा़र है… .उस शाम का… .जो आए तुम्हे लेकर… .

बेचैनी इंतज़ार शायरी

मेरी इन धडकनों को शिद्दत से बस तेरी चाहत है ,
मेरी रूह को तेरी रूह का आज भी बेसबरी से इंतजार है।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

हर आहट पर दिल धड़क जाता है मेरा,
बड़ी शिद्दत से इंतजार तेरा है कैसे समझाऊं।

ए लड़की..वादा किया हूं तो इंतज़ार भी
करूंगा, उफ़ तक ना करूंगा हर दर्द जुदाई के सहूँगा,

तेरे लिए इस दिल में सिर्फ इंतज़ार है,
और यह इंतजार भी न अब पूरा होगा।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

पल दो पल का मिलना और बरसों
का इंतज़ार हो गया…🔥

Sad 2 line intezaar shayari

मेरी कुछ अधूरी सी पड़ी नज्में,
इंतजार में है तेरे लौटने के,,🔥🥀

अब बस इंतजार है उस मुलाकात का ,
जब हम तुम होगें आमने सामने।

Intezaar Shayari | इंतज़ार शायरी दर्द भरी

बारिश भी हो गई, सड़कें भी भीग गई
आप बताओ भीगी-भीगी सड़कों पर इंतजार किसका करूं।

हम तुम्हे दिल से याद करते है… .
हम तुम्हारा हर पल में इंतजा़र करते है।

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही
पर दिल चाहता है अपनी आखरी सास तकबस तेरा इंतजार करू

तेरे लिए इस दिल में सिर्फ इंतज़ार है,
और यह इंतजार भी न अब पूरा होगा।

इन बूदों का भी क्या कहना यारा,
कितने इंतजार के बाद आती है।

छोड़ो मोहब्बत की बात बाद में करना
मेरे जितना इंतज़ार किये हो तो कहो

Call ka Intezar Shayari

बैठे है एक CALL के इंतज़ार में
किसी ने हमसे कहा था वक़्त मिलेगा तो CALL करेंगे !

वादो की तरह इश्क़ भी आधा रहा
मुलाकाते आधी रही इंतज़ार ज्यादा रहा….

तेरे इंतज़ार की जुस्तजु और ये तनहाई
थक कर मुस्कुरा हम देते हैं जब रोया नहीं जाता।

मेरी इन आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द और तेरा ही इंतजार है..!!

हज़ारों बार मर कर भी
बस तेरा ही इंतजार रहे।

तुझे बस चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं,
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू..🤗

इंतजार रहता है तुम्हारा कभी सब्र
से कभी बेसब्री से।।

तुम बस इतना कह दो कि तुम्हारे है हम
खुदा कसम इंतजार तब तक करेंगे जब तक सांसे है।

इंतजार की हद भी अजीब होती है,,,
ना दरवाजा बंद होने देती है और ना आंखे…😔

अगर लिपट जाऊँ तेरे सीने से मैं तो समेट लेना मुझे,
क्योंकि वो मेरे इंतजार की आखिरी हद होगी..!!

कुछ ऐसे भी इंतजार देखे है हमने,,,,,,
जिसमे शाम नहीं उम्र गुजर गई,,,,,,

मुझे इंतजार करना आता है,
बस तुम लौटना सिख लो..🤗

Love intezaar shayari

इंतजार दो तरफा हो
तो अच्छा लगता है ♥️

ये कैसा नशा है, मैं किस अजीब ख़ुमार में हूँ
वो अब जा चुका है, और मैं इंतिज़ार में हूँ।

मौहब्बत मे किया मेरा इंतजार लिखना… .
कैसे अश्क बहा तुम्हे याद किया वो दर्द लिखना।

दिल ने तुझसे वफा का पैगाम दिया,
तेरे आने की आस में सिर्फ तेरा इंतजार किया।

इंतज़ार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊं तुझे कि प्यार की गहराईं क्या है…

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी
मुझे इंतज़ार सुबह का नहीं बस तेरे लौट आने का है

पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का

Mohabbat intezaar shayari

अगर इंतजार करना इश्क हे तो ,
मैं अपनी आखरी सांस भी तुम्हारे ही नाम करता हु …! !

उनकी य़ादों से इश्क मैं बेशुमार करता रहा,
वो लौट कर ना आये मैं इंतजार करता रहा…

हालात कह रही है अब वो मुझे याद नही करेंगे,
और उम्मीद कह रही है बस थोड़ा और इंतजार कर ले !!

ना पूछो अपने हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है,
बेसब्री से बस उनसे मिलने का हर पल इंतजार रहता है..!!

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैंने.
जितना तेरे इंतजार में घड़ी देखी हैं……..

और कितना इंतजार करना होगा
हर लम्हा यादों मै तेरी मारना होगा।

कब तक इंतजार kru मै आपका
कभी तो आप भी अपने लबों से हमारा नाम पुकारो 🙃🙂

वो जानते हे कि हम तरसते हे उन्हें अपनी इन आखों से देखने के लिए ,
शायद इसीलिए ,
वो हमे इतना इंतजार करवाते है ..!!!

तोड़ कर मेरी नींद मेरे सारे ख्वाब ले गया…
इंतज़ार का वादा करके वो वापस आना भूल गया…

तेरा इंतजार करना तो है लाज़िम ,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नहीं देखा……..

हमें तो इंतजार उसका है.,
जिसक़े साथ ख़ामोशी भी खूबसूरत लगे …

Emotional intezaar shayari

दहलीज पर रखी हैं आँखें इन्तजार में
लब कह रहे हैं तुम आओगे तुम आओगे।

जिसके लौटने की उम्मीद ना हो,
उसका इंतजार कैसा होता है हमसे पूछो,

चलो आज किरदार बदलते हैं,
तुम इंतजार करो मैं बेखबर हो जाऊ..🤗

कहानी नहीं तुम जो खत्म हो जाती,
अंतहीन इंतज़ार हो तुम मेरा..🤗

सांझ सवेरे तेरा इंतजार रहता है
ख्वाबों ख्यालों में तेरा पहरा रहता है।

तू चटक चांदनी रात बने, मैं दिन बनकर इक़रार करूँ..! 💯🌹
हर सुबह तुझे मैं विदा करूँ हर शाम तेरा इंतजार करू..!!❤️‍🔥✨

Tera intezaar shayari

तुम पर भी हमे यकीन है और मोत पर भी एतबार है
देखते है पहले कोन आता है हमें दोनों का इंतजार है,!

तुमसे शिक़ायत भी हैं, और प्यार भी हैं,.❤️
तुम्हारे आने की उम्मीद भी नहीं, और इंतजार भी हैं…!❤‍🩹

ये जो तुम पाँच मिनट कहकर हमसे एक-दो घंटे इंतजार करवाती हो…
और मैं खुशी खुशी इंतजार कर लेता हूं..मैं ये बस महोब्ब्त है तुमसे

उम्र भर करेंगे बस तुम्हारा ही इंतजार
तुम न हुए मेरे तो क्या हम तो आज
भी तुम्हारे है…❤️‍🔥🥀✍

प्यार में इंतज़ार शायरी

तुम्हारा इंतज़ार बिल्कुल वैसे ही करता हूँ ….
जैसे
बचपन में पापा के घर लौटने का इंतजार करता था.❤️🌸

तेरे इंतजार में बैठे रहे
ये इंतजार इबादत में बदल गया
तुझसे जो प्यार था
ये देखो हमारी आदत में बदल गया।

रेल की तरह गुजर तो कोई भी सकता है
इंतजार में पटरी की तरह पड़े रहना ही
असल इश्क है…

खुद हैरान हूँ मैं इस अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तने याद भी ना किया,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा..🤗

जो भी करो शिद्दत से करो
इश्क़ राधा सा..🌹🌹
इंतजार मीरा सा… 🦚

इंतज़ार शायरी 4 लाइन

इंतजार है मुझे जिंदगी
के आखिरी पन्ने का
सुना है अंत में सब
ठीक हो जाता है🖤🥀🖤

इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो..!!
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है…

इंतजार कल भी था आज भी है
इंतजार रहेगा
वक्त कहा टेहरा था कहा टेहरा है
कहा टेहरेगा

ऐसा भी क्या जीना मेरा
की पल पल तड़पता हूं मैं
किसी की याद में किसी के इंतजार में
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं💔💔😌

मुझे तेरा इंतजार है
मुझे तुझ पर एतबार है
मुझे करना ये इकरार है
कह दोना मुझसे प्यार है

आपने इस लेख की intezaarShayari 2 line पढ़ी है तो आपका हम धन्यवाद करते है। आप हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को पढ़ते रहिए हम आपके लिए शायरियां लिखते रहेंगे। हम आपसे एक विनती भी करते है कि इस पोस्ट को आपको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। आप इस पोस्ट को शेयर करते हो तो हमे दिल से अच्छा लगता है।

Rate this post

Leave a Comment