जय द्वारकाधीश बोल कर हम इस लेख की शुरुवात करते है। इस लेख में हमने भगवान श्री कृष्ण की कृपा से Dwarkadhish Shayari लिखी है। जिस की मुझे लगता है कि आपको भी तलाश है। इस लेख में आपको पढ़ने के लिए द्वारकाधीश शायरी तो मिलेगी ही इसी के साथ आप इस लेख में dwarkadhish shayari text hindi, jay dwarkadhish shayari, dwarkadhish shayari Hindi 2 line भी पढ़ सकते हो।
द्वारकाधीश जी उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं जो कि उनकी द्वारकाधीश 2 लाइन शायरी, Dwarkadhish Status 2 line को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते हैं।
Dwarkadhish shayari
शब्द नही अर्थ नही बस द्वारकाधीश सत्य है
इसपर कोई तर्क नही…!!
एक लम्हा, हजार सवाल… सौ मे सिर्फ एक ख्याल….!!
द्वारकाधीश🙏
मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में द्वारकाधीश मेरे साथ हैं…🚩
बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
द्वारिकधीश की कृपा से
जो मिला है उसे सम्भालिए!
अंदाज हमारे कुछ निराले है
क्योंकि हम द्वारकाधीश वाले है !!
थामें रहो द्वारकाधीश का हाथ
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ !!
वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम द्वारकाधीश का शोर मचाते रहे!
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो द्वारकाधीश है!
थामें रहो द्वारकाधीश का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!
अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!
तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब द्वारकाधीश की माया!
सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम द्वारकाधीश की खोज में है!
जिंदगी रूठती रही,
मैं द्वारकाधीश से सब्र माँगता रहा..!
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ द्वारकाधीश!
तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
इस सावन द्वारकाधीश से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
शब्द नही अर्थ नही बस द्वारकाधीश सत्य है
और सत्य ही द्वारकाधीश है।
किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग यह समझ पाते हैं द्वारकाधीश 🙏
मिलन संभव नहीं है कभी भी बिना तपस्या या त्याग दिए।
सती ने भी कई जन्म लिए बस द्वारकाधीश के लिए…
अगर तुम्हारी पीड़ा भी एक जहाज़ जितनी बड़ी विशाल हैं
तो याद रखना द्वारकाधीश की कृपा सागर जितनी विराट हैं…
कानों में कुण्डल है जिनके , गले में नाग को लपेटे हुये हैं वह
मेरे द्वारकाधीश स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड को समेटे हुये हैं…
द्वारकाधीश समा रहे मुझमे और मैं
शून्य हो रहा हूँ…
द्वारकाधीश शायरी
दुनियां के सब मोह माया छोड़,
मैं चला द्वारकाधीश के भक्ति में लीन…।।
तुमने उस शख्स को खोया है
जो अपने द्वारकाधीश से तुम्हारी ही बातें करता था।।
यह सब हम पर द्वारकाधीश की कृपा का असर है़।
हमारे बिगड़े काम बनने लगे है।
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
द्वारकाधीश उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!
हम द्वारकाधीश के भक्त हैं,
नया साल नहीं द्वारकाधीशरात्रि मनाएंगे!
पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में द्वारकाधीश,
हर साँस मेरी बस यही कहती है की दिल अभी भरा नही..!!
झूठी है ये यह सारी दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे द्वारकाधीश आप ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।
Dwarkadhish shayari text hindi
बड़ी बरकत है द्वारकाधीश आपके इश्क़ मे,
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है..!!
खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे द्वारकाधीश..❤️
हमें यकीन है कि एक दिन वो वक़्त वो पल ज़रूर आएगा,,,
जिस लम्हें में द्वारकाधीश आपसे हमें मिलाएगा…
मुश्किल 😔की घड़ियों में वही हंसते 😊हैं…💫
जिनके दिल ❤️में मेरे द्वारकाधीश 🙏बसते है…! 💫
समस्या देने वाला चाहें कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
पर वरदान देने वाला द्वारकाधीश से बड़ा नहीं हो सकता
मैं इश्क़ कहूँ.
तुम द्वारकाधीश समझना..!!
युगों युगों में ही बनती हैं कभी कभी द्वारकाधीश गौरा सी जोड़ी
एक भभूति वाले बाबा,एक गौरा गोरी गोरी।..!! द्वारकाधीश❣️🙏
Jay dwarkadhish shayari
द्वारकाधीश आपके प्यार मे जोगन हो जाऊं
आपके दर आऊं और आपकी हो जाऊं..!!
जिसे सबसे ज्यादा चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं
द्वारकाधीश हर पल मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
थोड़ा जल्दी कामयाब कर दो द्वारकाधीश
क्योंकि अभी मुझे अपनी जिंदगी भी jini है
कल जो होगा वो तुम बस “बंसी” वाले पर छोड़ दो,
आज बस “जय द्वारकाधीश” बोल दो..
दिल में ख़ुशी आँखों में जनून है…
मेरे द्वारकाधीश के सोमवार में अलग ही सुकून है….🍂
किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं द्वारकाधीश 🙏
जिंदगी जब द्वारकाधीश पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
दर्द अगर तपती रेत है तो
द्वारकाधीश ठंडी हवा हो आप….
जब भी में भटकु आप तक ही
पहचु द्वारकाधीश 😊😘
किस्मत ने आंसू दिए हैं तो द्वारकाधीश ऊंचा नाम देंगे
किस्मत ने रास्ते दिए हैं सो द्वारकाधीश मुकाम भी देंगे
इस नए साल हमे बस द्वारकाधीश आपका साथ और तेरा सहारा चाहिये..
अब इस मतलब की दुनिया से छुटकारा चाहिये..
Dwarkadhish shayari Hindi 2 line
द्वारकाधीश , बस आप साथ रहना
यह दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।
हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब द्वारकाधीश का…
उन दिलों को सकून दे द्वारकाधीश
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता…..!!!
ये तो बहुत कमाल है,
मेरे द्वारकाधीश सब जानते है।
इस संसार के बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो संसार के हर बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे द्वारकाधीश…
जो द्वारकाधीश ना होते
तो दुनिया शव होती…
गिनकर तोलकर नहीं
द्वारकाधीश दिल खोलकर देते हैं ❤️
द्वारकाधीश 🙏 कहते हैं….जो कार्य प्रेम से संभव हो ,,💖💫
वहां हिंसा का प्रयोग न हो….!💖💫
प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन द्वारकाधीश का ज़रूर होगा…
रग-रग में बसा बस द्वारकाधीश का नाम हैं
एक वही तो हैं , मेरी सफलता की उड़ान
यकीन करो , जब द्वारकाधीश देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
मुझे सिर्फ आप चाहिए द्वारकाधीश🔱
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸
प्रेम की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी
हमने द्वारकाधीश के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।
जो लोग द्वारकाधीश पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
जो ठीक लगे बो ही देना द्वारकाधीश,
हमारा क्या है हम तो कुछ भी मांग सकते है।
Dwarkadhish Status 2 line
द्वारकाधीश कहते हैं कि इंसान का
सब्र कभी व्यर्थ नहीं जाता !
द्वारकाधीश ही संगम है, और हां द्वारकाधीश ही, सार है
द्वारकाधीश में समा जाओ द्वारकाधीश ही पूरा संसार है।
जो भी करो शिद्दत से करो ..
प्यार द्वारकाधीश सा इंतजार सती सा ..
हर दिन लो द्वारकाधीश का नाम,
यहीं करेंगे सबके काम….
हर ठोकर पर मुझे जिंदगी में यह एहसास हुआ कि,
द्वारकाधीश तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
द्वारकाधीश तुम्हारें उज्जैन मे है…!!
तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही…. उम्र भर हो मेरे द्वारकाधीश……….
मेरे पास तो क़ुदरत , भूत और सब रहते हैं
यूँही नही मुझे द्वारकाधीश कहते हैं…!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
द्वारकाधीश को याद करना सुकून दायक है..🌻
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा द्वारकाधीश खड़ा हैं…
रोज सबेरे उठ कर
द्वारकाधीश का नाम लिया करो….. सुकून न मिले तो कहना।
दर्द अगर तपती रेत है तो
द्वारकाधीश ठंडी हवा हो आप….
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे वही द्वारकाधीश माया हैं…
जब आपका यह मन Sad हो तो एक कामकीजिए
भीड़ से हटकर सिर्फ द्वारकाधीश का नाम लीजिए।
तू गंगा नदी सी बहती धारा, मैं किसी गंगा घाट का किनारा
तू मेरे द्वारकाधीशजी की पुजारन, मैं अपने द्वारकाधीश का दुलारा❣
कल जो होगा वो सब आप “मुरली” वाले पर छोड़ दो,
आज “ द्वारकाधीश” बोल दो..।
जिंदगी का पता नही मुझे द्वारकाधीश यह कहाँ ले जाये
बस ख़्वाहिश इतनी है मेरी कि कभी आप से दूर न जाऊ।
सारी मुश्किलें मिट जाएंगी उसकी जिसने लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी भक्ति में मेरे द्वारकाधीश…🌸✨💫
महसूस करके तो देखो आप द्वारकाधीश हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं पर लेकिन हमारे सर पर उन्हीं का हाथ है…
जब रास्ते मुझे बंद नजर आते हैं मंजिलें खो जाती हैं
मुझे द्वारकाधीश याद आते हैं
हम कहां किसी शख्स के लिए इतने खास हैं ।।
हम तो अपने द्वारकाधीश के पास हैं ।।
जो जीवन के सुख आनंद मे उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे द्वारकाधीश ही याद आते है….
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे द्वारकाधीश मैं कहां हूं…..
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में द्वारकाधीश,
कि खुद से पहले अहसास द्वारकाधीश आपका होता है।
जिसे द्वारकाधीश का सहारा है
वह कभी भी नहीं हारा है…जय द्वारकाधीश 🕉️🙏
द्वारकाधीश खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
ज़िन्दगी मिली हैं द्वारकाधीश से तो गुणगान द्वारकाधीश का कीजिए
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!
जो द्वारकाधीश की शरण में आया
वो कभी नही घबराया….
मुकद्दर क्या होता हैं , ये तो मुझे भी मालूम नहीं मेरे द्वारकाधीश
पर तू संसार में सबकी सुनता हैं , ये खबर पक्की हैं…
मुझे आशा है कि जो भी हमने इस लेख में Jay dwarkadhish shayari लिखी है। वह सब शायरियां आपको पसंद आई होगी। WhatsApp Status में लगाने के लिए लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा शायरी द्वारकाधीश शायरी ही होती है। आप इन्हें अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिन्हें द्वारकाधीश शायरी पढ़ने का शौक है। आप हमें कमेंट में भी बता सकते हो कि आपको इस लेख में से सबसे अच्छी जय द्वारकाधीश शायरी कौन सी लगी।