किसी ने बहुत खूब कहा है “जिंदगी एक सफर है जिसे अकेले ही तय करना पड़ता है।” लोग साथ देने तो आते है लेकिन कुछ पल के लिए और फिर छोड़ कर चले जाते है। यह छोड़कर जाने वाले इंसान हमे दुःख, दर्द दे जाते है जिसे हम अकेलापन कहते है। अकेलापन वह स्थिति होती है जिस में इंसान जिंदा तो होता है लेकिन जी नहीं रहा होता। इसी अकेलेपन को महसूस करने वालो के लिए हम इस लेख में Zindagi alone shayari लेकर आए है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में उदासी और अलोन महसूस करते हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख में आपको Alone Sad 😢 Shayari, Akelapan Shayari in Hindi, अकेलापन शायरी 2 line, जिंदगी में अकेलापन शायरी, रिश्ते अकेलापन शायरी आदि पढ़ने को मिल जाएगा। जिन्हे आप अपने Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते हो।
Zindagi alone shayari
कुछ तो मुकम्मल हो मेरी इस जिंदगी में
इश्क न सही तो मौत ही सही।
मुझे उदास कर गए हो ख़ुश रहो।
हम भी अकेले रहना सिख लेंगे।
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है.
जब भी में खुश होता हु कुछ न कुछ छीन लेती है।
जिंदगी कुछ इस तरह से जी रहे हैं।
अकेलेपन का दर्द भरा जहर पी रहे है।
ऐ जिंदगी …
इतना भी दर्द मत दे कि हम ही न बचे।
कहने को सभी अपने हैं।
इस दुनिया में हम कितने अकेले है।
अकेले ही खुश रहता हूं मैं
अब किसी से नहीं बनती मेरी…!!
जिंदगी की रफ्तार में लोग ,
हर किसी का हाथ छोड़कर आगे बढ़ जाते है।
गम बहुत है जिंदगी मे सुनाये किसको।
हमारे साथ तो अब कोई सुनने वाला तक नहीं है।
कुछ भी झूठा हो सकता है,
लेकिन अकेले में बहाए गए आसूं नहीं..
वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,
जो दिल के बहुत अच्छे होते है।
इतनी बड़ी दुनिया जहां इतना बड़ा मेला,
मगर मैं कितना अकेला
आज कल के अच्छे लड़के अकेले पड़ जाते हैं
क्योंकि लड़कियों को तो कमिने लड़के पसन्द आते हैं।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,,,,,
कि अब तो यह अकेलापन ही अपना लगने लगा है….
कुछ दर्द हमें जिंदगी में अकेले ही झेलने होते हैं, ,
ज़िन्दगी का एकान्त बांटने कोई नहीं आता ..!!
Alone Sad 😢 Shayari
अकेले ही काटना है मुझे इस जिंदगी का सफर..
पल दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब करे कोई,,,
कुछ लोग जिन्हे नहीं मिल पाया किसी का प्यार
जीवन भर अकेले रहे
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ मैं बड़ी ही शिद्दत से दे रहा हूँ।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!
वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!!
अकेले तो हम तेरे जिंदगी में न आने से पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा हो गए हम तेरे जाने के बाद !
आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
जब कभी हम उनके सामने जाते हैं।
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं
बहुत डराती हैं यह तुम्हारी यादें मुझे अकेले में
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हस रहे थे आज किसी की बातों में
आदत बदल गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है !!
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता..!!
कितनी अजीब सी है इस शहर की तन्हाई भी
हजारों लोग हैं यहाँ पर मगर कोई उस जैसा नहीं है
Akelapan Shayari in Hindi
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे आज न मिला तो मैं अकेला हुं !!
मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता।
एक समय के बाद,
जिंदगी अकेले ही गुजारनी पड़ती है।
सब कुछ बदल जाता है इस वक्त के साथ
पहले जिद्द करते थे हम, अब सब्र करते है
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!
बहुत कुछ छोड़ा है हमने भी तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना।
क्या करेंगे महफिलों में हम बता,
मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला।
पहले तुम हर रास्ते पर साथ थे मैरे तो चलते थे मेरे पैर
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है !!
जिनका दिल अच्छा होता है
उनके नसीब ख़राब होते हैं !
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दो से लोग रूठते बहुत है।
अकेलापन शायरी 2 line
भूल तो जाऊ उसे मे पर
यह अकेलापन मुझे जीने नहीं देगा।
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी मैं अपनी जिंदगी में बहुत अकेला हूँ !!
लौटते वो है जो शख्स हमारी जिंदगी में से रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !
या तो तेरे साथ नहीं तो
अकेले ही हम ठीक है
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं..!!
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं ज़िंदा तो रह गया मगर ज़िंदों में न रहा !
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं..!!
लहू बन चूका का आखो का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी।
कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी।
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुम्हारे बिना मैं अकेला हुं
जिंदगी में अकेलापन शायरी
इस अकेलेपन से अब मैं तंग आ गया हूं
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं !
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें
उनसे फिर शिकायत नही रहती !
हमारे पास तो बस तेरी यादें है,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो हमारी तरफ से जिसके पास तू है..!!
चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !!
ये ना पूछो हमसे किस हाल में हैं हम,
एक जख्मी परिदे की तरह एक जाल में है हम..!!
जब इंसान अंदर से टूट जाता है,
तो बाहर खामोश हो जाता है।
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है..!!
ऐ मेरे दिल थोड़ी सी, हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है..!!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नहीं पर आज भी याद तो याद तो करता होगा !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है हमे तेरी यादो ने!!
रिश्ते अकेलापन शायरी
इंतज़ार करना हक़ है मेरा,,
लौट कर आना जिम्मेदारी है तुम्हारी..!
यह जो दर्द मेरे आज हिस्से में आए हैं
यह मैंने कुछ अपनों से और अपनेपन में कमाए हैं
आँख का पानी और दिल की कहानी
हर किसी को समझ ना आती !
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !
कोई भी सपना कभी अकेले
पूरा नहीं होता..!
मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी !!
आदत बदल गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा !!
बेबस हूँ मजबूर हूँ इसीलिए
अपने आप के साथ महफूज़ हूँ
आजकल सबसे तकरार है मैं अकेला हूं
और मुझे अकेलेपन से प्यार है
कभी मेरे होने से मिलो न जाओगे
कि कितना अकेला महसूस करता हूँ मैं अपने आप में
जब जरूरत थी मै सबका था
जब मुझे थी॥ तब मेरा कोई नही था !
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !
गलत तो नहीं थे हम, पर
खुद को सही साबित ना कर पाए..!!
आप तभी विकसित होते हैं
जब आप अकेले होते हैं..!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ हमारी जिंदगी में तुम नहीं है वहाँ हम अकेले हैं !
जिंदगी में ऐसी कई रातें आती हैं
न ही नीद आती है, न ही ख्वाब आते हैं !
आँख का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी को समझ ना आती..!
मसाला यह नहीं कि मुझे तुम मिल नहीं पाओगे
दर्द ये है के हम कभी तुम्हें भूल नहीं पाएंगे !
भावनाएं मर चुकी हैं, मैने खुद उन्हे
अपने हाथो से दफन किया है।
बारिश की उस हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है।
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
कुछ रिश्ते इंसान को जिंदगी भर के लिए अकेला कर देते है।
बिना आपके खुशी कैसी,
अब तो जिंदगी भी अधूरी अधूरी सी लगती है।
एक शख्स मेरी इस जिंदगी को रात कर गया।
वह गया तब से उजाला तक नहीं देखा।
कब आओगी तुम हमसे मिलने … ऐ जिंदगी 🫂
अब हमारा अकेले में मन नहीं लगता।
अकेलेपन की यह Alone Sad Shayari पसंद आई है तो आपको इस लेख को उस दोस्त के साथ भी शेयर करना चाहिए जो दोस्त अपनी जिंदगी में अकेला है और वह अकेलापन महसूस कर रहा है। आपको इस लेख की जो भी शायरी सब से अच्छी लगी है उसे हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।