नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी मेरी ही तरह सैंड शायरी पढ़ने में मजा आता है तो आपका इस Sad Shayari in hindi लेख में स्वागत है। यह लेख 200 से भी ज्यादा सैंड शायरी से भरा हुआ है। हमारे द्वारा लिख कर संग्रहित की गई सैड शायरी इन हिंदी (Sad Shayari in hindi) आज तक की सबसे बेहतरीन सैंड शायरी होने वाली है।
आप लोग इस पोस्ट को अभी पढ़ना शुरू करते हो तो आपको इस में Sad Shayari in hindi Status, Sad Shayari in Hindi 2 Line, sad shayari in hindi 2 line love, sad shayari 2 line heart touching (सैड शायरी 2 लाइन हार्ट टचिंग), 2 line shayari Sad life आदि पढ़ने को मिलेगा जो कि एक उदास इंसान पढ़ना पसंद करता है।
आपका Sad 😢 होने का चाहे कुछ भी कारण हो आपको अपने जीवन में करियर बनाने की चिंता हो या फिर आपका ब्रेकअप हुआ हो। आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो या फिर आपके दोस्त नाराज है। आपको इस पोस्ट की सैड शायरी इन हिंदी (Sad Shayari in hindi) जरूर पढ़नी चाहिए।
Sad Shayari in hindi
अब थोडा अजनबी ही रहना है मुझे…
बहुत सी बार मैं भी खास से आम हुआ हूँ ….
अक्सर दूसरों के जख्म भरने वालो को…
खुद के लिए कोई भी सहारा तक नही मिल पाता…
“मतलब की खामोशी…
बेमतलब की बातों से बेहतर है”
मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म
इसी सजा को लोग प्यार कहते है…!!
रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम तो चाँद से भी रूठ गए।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं
ये जो हालात है, मेरी जिंदगी के एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।
तुम्हे हमपर प्यार न सही लेकिन
खुद पर शर्म तो आती होगी
किसी से कोई शिकायत नही है,
ये खुद मानते है
हम किसी के लिए हैं…!
Sad Shayari in Hindi 2 Line
कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है…!
अजब जज्बा है इश्क करने का,
हमारी उम्र जीने की है और शौक है मरने का !
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए !
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ हमे कोई न कोई अपना रंग दिखाता है..
मर जाता हु जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!
वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को भी कभी मना नहीं सके।
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है।
सब्र रखते हैं हम बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे यह इंतजार के लम्हे बड़े जानलेवा हैं.
उम्र भर का साथ था,
लेकिन पल भर में छोड़ दिया उसने।
क्रोध भी क्या करू तुमसे
आज भी हस्ते हुए अच्छी लगती हो
Alone sad shayari
हर वो शख्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है।
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे
कुछ लोगों में गिरगिट सी ही फितरत होती है
मत बनाओ मुझे तुम फुर्सत के लम्हों का खिलौना
मैं भी एक इंसान हूँ मुझे भी दर्द तो होता है
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।
जितना प्यार तेरी बातों में था
काश तेरे दिल में भी होता
बोहत अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई !
कौन हूँ मैं ऐ ज़िंदगी मुझे तू ये बता
थक गया हूँ अपना पता ढूंढते ढूंढते
मेरे हालातों को देखकर ही सही
मगर आप हमेशा हस्ते रहा कीजिए
इश्क है वो मेरा,
और मैं मजाक हु उसके लिए…!
Emotional sad shayari
सबर जितना था कर लिया मैने,
अब तु ना मिले तो बहतर है…!
एक उम्र बीत चली हैं तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर हैं
मुझसे कल की तरह
जिंदगी के रंजो गम सब
खुद उठाने पड़ते हैं
यहाँ तो सहारा देने वाले ही
अक्सर सहारा तोड़ देते हैं
चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की.
अब मेरे इस घर के उदास दरवाजे तो मत खोलो,
हवा का यह शोर मेरी
उलझन बहुत बढ़ा देता है।
वो बनाते गए और हम बनते गए
कभी मजाक तो कभी तमाशा
नींद उड़ गई रात की,
जब अपने ने बात की औकात की.
न ढूंढ तू मेरा यह किरदार दुनिया की इस भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !
बोहोत समय पड़ा है,
यही वहम सबसे बड़ा है…!
Sad shayari love
एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही.
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और
चुप रहने की भी
वो कहते हैं हमसे कि
हंसते क्यों नहीं,
अब उन्हें क्या बताएं कि हंसना तो
दिल के साथ मर गया।
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.
जिससे उम्मीद हो और
वही दिल दुख दे,
तो पूरी दुनिया से ही
भरोसा उठ जाता है।
बोहोत दूर चले गए,
बोहोत करीब आकर कुछ लोग…!
बोहत अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई…!
Life sad shayari
मतलब की दुनिया में
कोन किसका होता है,
जिसपर भरोसा करो वही धोखा देता है…!
दोबारा नही मिलेंगे,
जरा सोच समझ कर खोना…!
शक करना गलत था!
पर शक बिल्कुल सही था!
क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो
जिंदगी हुआ करते थे.
जब से तू चली गई,
सब कुछ वीरान है,
दिल में बस एक दर्द का
तूफान है।
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे
सितम सुना सुना कर…!
ज़िन्दगी सैड शायरी
अब जो थक कर बैठ
गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे.
ऐसा कौन आ गया है
तेरी जिंदगी में
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता
तू तो मेरी जान थी पर क्यों
तेरी यादे मेरी जान ले रही हैं
जिसने भी कहा हैं बहुत सच ही कहा हैं
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं
बिछड़ने वालो से पूछना था के,
साथ ली हुई तस्वीरों का क्या करे…!
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नज़र अन्दाज़ ही कर दू तेरी तरह !
आज तुमने एहसास करा ही दिया,
मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए…!
किसी को फर्क नहीं पड़ता कि,
आप रो रहे हो की,
मर रहे हो।
सैड शायरी हिंदी 2 line
जिससे मिले थे तपाक से हम,
उसे जरूरी नहीं लगे…!
हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब करदे.
मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं
वह लोग अक्सर बदल जाते हैं
जिन्हें हद से ज़्यादा हमारे द्वारा वगत और इज्जत दी जाती है…
हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला.
मुहब्बत की दुनिया में
आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!
मोहब्बत को पाने की कोई भी राह नहीं ये तो
उसे मिलती है मोहब्बत जिसे इसकी कदर नहीं होती
आखो से पढ़ो और
जानो रज़ा क्या है,
हर बात लफ्ज़ो से
बया हो तो बात क्या है।
बुरा वक्त भी कमाल का हैं
जी कहने वाले भी तू
कहने लगते जाते हैं
सैड शायरी हिंदी boy
खो देते हैं फिर😔 खोजा करते हैं,,
यही खेल हम जिंदगी 💔भर
खेला करते हैं।
इतने जालिम ना बनो तुम कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो तुम तो क्या मार ही डालोगे।
एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है।
तेरी यादों के सहारे हम तो जिए जा रहे हैं,
बिन तेरे, हम भी बहुत अधूरे से रहे हैं।
इश्क बोहोत पेचीदा है,
सुनो दोस्त ही रहना तुम…!
हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले मुझे तो तो ठुकरा दू.
हो सके तो वापस आ जाइए,
मैं ये भी नही पूछूंगा तुम दूर गए क्यों थे…!
Heart touching emotional sad shayari
मैं पसंद तो सबको हूं..
लेकिन जरूरत पड़ने पर.!
टूटा हुआ दिल, बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी,
कुछ भी नहीं लगती अपने।
इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठा तो कस्मे वादे
और इंसान होते है।
कमाल का ताना दिया है हमे आज इस दिल ने,
अगर कोई तेरा है तो कहा है…!
इतने जालिम ना बनो तुम
कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे…!
मतलब खत्म होने पर
हर शख्स को रंग बदलते देखा है हमने।
अब समझ लेता हूँ
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा-थोड़ा !
हैरान हु परेशान हु
दिल में है शोर
मगर बाहर से सुन्सान हूँ !
मतकर इतना यकीन मुझपर
मैं तो खुदको भी
धोखे में रखता हूँ
वो वक्त भी क्या वक्त था,
😔जब तेरी मोहब्बत
में हर दर्द 💔भुलाया करते थे।
तुमने तो सिर्फ सुना है,
हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना,
सच में खून पीती है.
Sad Shayari 2 line Heart Touching
एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था.
अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी.
छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बरसात की बूंदे हैं बहुत दूर से आई हैं.
उसे कल बोहोत फिक्र थी हमारी,
जो आज हमारा हाल तक नहीं पूछती…!
कहने वाले को क्या खबर,
सहने वाले पर क्या गुजरती है…!
सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर.
वो जो दिन गुजरे तुम्हारे साथ,
काश जिंदगी उतनी ही होती.
Sad Shayari in Hindi for Life
प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव
करता है वही रोता है।
ये तो बता दे की तूने ये,
झुटी कसके झूठे वादे
करने कहा से सीखे है…!
किसी ने खूब कहा हैं मोहब्बत नहीं
जनाब यादे रुलाती हैं
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है…!
यह दुनिया है जनाब,
यहाँ अपने ही
आपको को धोखा देते है।
जिन्दगी की राहों में
खुद को खो बैठा,
दर्द भरी शायरी में अपना दिल रो बैठा !
बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ
लेकिन हर ख्वाब में
मैंने तुम्हें ही देखा हैं
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है…!
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं
सैड शायरी हिंदी 2 line 💔💔
चार दिन आंखो में😭 नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो 🌹क्या कमी होगी…!
जब तुम्हे लगे की तुम अब सिर्फ मेरे हो,
तब आने में तुम बिलकुल भी देरी मत करना.
तुमसे मिलकर लगा,
अब क्या मिलना किसी और से…!
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं
साथ नहीं देते !
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…!
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।
अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता…!
क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो,
हाल वही है जो
तुमने मेरा बना रखा है…!
एक कॉल के इंतजार में बैठे है,
किसी ने कहा था वक्त
मिलेगा तो कॉल करेगे…!
लव सैड शायरी
वक्त रुक जाता है,
पर यादें नहीं जाती,
तेरी मोहब्बत में
हर खुशी भुलाई जाती है।
वक्त के हालात,
इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं।
तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना
और भी मुश्किल है।
ना जाहिर हुई उनसे ना ब्या हुई हमसे
सुलझी हुई आँखों मे उलझी रही मोहब्बत…!!
काश कोई हमसे भी कहता
“क्यों परेशान हो,
मैं हूं ना तुम्हारे साथ”
मुझसे नाराज नहीं हुआ जाता ..
मैं बस खामोश हो जाता हूं…!!
दोस्तों अपने इस पोस्ट की यह सैड शायरी इन हिंदी (Sad Shayari in hindi) पढ़ ली है तो आपको इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहिए। आप हमें कमेंट में यह भी बता सकते हो कि आप के उदास होने का कारण क्या है? आप वाकई में उदास हो तो आपको इस लेख की सैड शायरी पसंद भी आई होगी। आप हमें यह भी कमेंट में बता सकते हो कि आपको इस लेख की सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।