Top 220+ जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

जय श्री राम बोलकर हम इस लेख की शुरुवात कर तेले है इस लेख में आपको पढ़ने के लिए Jai shree Ram Shayari, जय श्री राम शायरी 2 लाइन, भगवा जय श्री राम शायरी, सुबह की राम राम शायरी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर शायरी, shree ram shayari 2 line hindi, bhagwa jai shree ram shayari आदि मिलेगी जिन्हें आप पढ़ सकते हो। भगवान राम जी के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखना चाहिए। आपको इस लेख की शायरी में भगवान राम जी के जीवन की झलक देखने को मिलेगी। आप इस लेख को पढ़कर भगवान श्री राम जी की भक्ति में मन लगा सकते हो।

आपको Jai shree Ram 2 line Shayari पढ़ना पसंद है तो आप इस लेख की भगवान राम 2 लाइन शायरी पढ़ सकते हो। यह शायरियां भक्ति में मन लगाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप जय श्री राम बोलकर बिना समय गवाएं इस लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो।

Jai shree Ram shayari

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

यकीन करो , जब श्री राम देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…

प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन श्री राम का ज़रूर होगा…

रग-रग में बसा बस श्री राम का नाम हैं
एक वही तो हैं , मेरी सफलता की उड़ान

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

मुझे सिर्फ आप चाहिए श्री राम🔱
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸

प्रेम की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी
हमने श्री राम के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।

जो लोग श्री राम पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

जो ठीक लगे बो ही देना श्री राम,
हमारा तो क्या है हम तो कुछ भी मांग सकते है।

दर्द अगर तपती रेत है तो
श्री राम ठंडी हवा हो आप….

Jai shree Ram shayari in Hindi

हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे वही श्री राम माया हैं…

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

जब रास्ते मुझे बंद नजर आते हैं मंजिलें खो जाती हैं
मुझे श्री राम याद आते हैं

हम कहां किसी शख्स के लिए इतने खास हैं ।।
हम तो अपने श्री राम के पास हैं ।।

श्री राम खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

ज़िन्दगी मिली हैं श्री राम से तो गुणगान श्री राम का कीजिए
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!

श्री राम कहते हैं कि इंसान का
सब्र कभी व्यर्थ नहीं जाता !

श्री राम ही संगम है, और हां श्री राम ही, सार है
श्री राम में समा जाओ श्री राम ही पूरा संसार है।

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

हर ठोकर पर मुझे जिंदगी में यह एहसास हुआ कि,
श्री राम तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..

जब आपका यह मन Sad हो तो एक कामकीजिए
भीड़ से हटकर सिर्फ श्री राम का नाम लीजिए।

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
श्री राम तुम्हारें उज्जैन मे है…!!

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही…. उम्र भर हो मेरे श्री राम……….

jai shree ram shayari in hindi 2 line

तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे श्री राम मैं कहां हूं…..

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में श्री राम,
कि खुद से पहले अहसास श्री राम आपका होता है।

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

दर्द अगर तपती रेत है तो
श्री राम ठंडी हवा हो आप….

एक लम्हा, हजार सवाल… सौ मे सिर्फ एक ख्याल….!!
श्री राम🙏

अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब श्री राम की माया!

सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम श्री राम की खोज में है!

kattar shree ram shayari

मेरे पास तो क़ुदरत , भूत और सब रहते हैं
यूँही नही मुझे श्री राम कहते हैं…!

जय श्री राम शायरी | Jai shree Ram shayari in Hindi

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
श्री राम को याद करना सुकून दायक है..🌻

जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा श्री राम खड़ा हैं…

जिंदगी रूठती रही,
मैं श्री राम से सब्र माँगता रहा..!

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ श्री राम!

मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में श्री राम मेरे साथ हैं…🚩

जय श्री राम शायरी 2 लाइन

बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए!

शब्द नही अर्थ नही बस श्री राम सत्य है
इसपर कोई तर्क नही…!!

अंदाज हमारे कुछ निराले है
क्योंकि हम श्री राम वाले है !!

थामें रहो श्री राम का हाथ
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ !!

वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम श्री राम का शोर मचाते रहे!

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो श्री राम है!

थामें रहो श्री राम का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
इस सावन श्री राम से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

शब्द नही अर्थ नही बस श्री राम सत्य है
और सत्य ही श्री राम है।

भगवा जय श्री राम शायरी

जो भी करो शिद्दत से करो ..
प्यार श्री राम सा इंतजार सती सा ..

हर दिन लो भोले का नाम,
यहीं करेंगे सबके काम….

किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग यह समझ पाते हैं श्री राम 🙏

मिलन संभव नहीं है कभी भी बिना तपस्या या त्याग दिए।
सती ने भी कई जन्म लिए बस श्री राम के लिए…

अगर तुम्हारी पीड़ा भी एक जहाज़ जितनी बड़ी विशाल हैं
तो याद रखना श्री राम की कृपा सागर जितनी विराट हैं…

कानों में कुण्डल है जिनके , गले में नाग को लपेटे हुये हैं वह
मेरे श्री राम स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड को समेटे हुये हैं…

श्री राम समा रहे मुझमे और मैं
शून्य हो रहा हूँ…

दुनियां के सब मोह माया छोड़,
मैं चला श्री राम के भक्ति में लीन…।।

तुमने उस शख्स को खोया है
जो अपने श्री राम से तुम्हारी ही बातें करता था।।

यह सब हम पर श्री राम की कृपा का असर है़।
हमारे बिगड़े काम बनने लगे है।

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
श्री राम उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!

जय श्री राम शायरी 2025

हम श्री राम के भक्त हैं,
नया साल नहीं श्री रामरात्रि मनाएंगे!

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में श्री राम,
हर साँस मेरी बस यही कहती है की दिल अभी भरा नही..!!

झूठी है ये यह सारी दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे श्री राम आप ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।

बड़ी बरकत है श्री राम आपके इश्क़ मे,
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है..!!

खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे श्री राम..❤️

हमें यकीन है कि एक दिन वो वक़्त वो पल ज़रूर आएगा,,,
जिस लम्हें में श्री राम आपसे हमें मिलाएगा…

जिसे श्री राम का सहारा है
वह कभी भी नहीं हारा है…जय श्री राम 🕉️🙏

मुकद्दर क्या होता हैं , ये तो मुझे भी मालूम नहीं मेरे श्री राम
पर तू संसार में सबकी सुनता हैं , ये खबर पक्की हैं…

जो श्री राम की शरण में आया
वो कभी नही घबराया….

जो जीवन के सुख आनंद मे उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे श्री राम ही याद आते है….

Ram shayari 2 line

मुश्किल 😔की घड़ियों में वही हंसते 😊हैं…💫
जिनके दिल ❤️में मेरे श्री राम 🙏बसते है…! 💫

समस्या देने वाला चाहें कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
पर वरदान देने वाला श्री राम से बड़ा नहीं हो सकता

मैं इश्क़ कहूँ.
तुम श्री राम समझना..!!

युगों युगों में ही बनती हैं कभी कभी श्री राम गौरा सी जोड़ी
एक भभूति वाले बाबा,एक गौरा गोरी गोरी।..!! श्री राम❣️🙏

श्री राम आपके प्यार मे जोगन हो जाऊं
आपके दर आऊं और आपकी हो जाऊं..!!

जिसे सबसे ज्यादा चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं
श्री राम हर पल मेरे साथ मुझे सम्भालने को..

थोड़ा जल्दी कामयाब कर दो श्री राम
क्योंकि अभी मुझे अपनी जिंदगी भी jini है

कल जो होगा वो तुम बस “बंसी” वाले पर छोड़ दो,
आज बस “जय श्री राम” बोल दो..

दिल में ख़ुशी आँखों में जनून है…
मेरे श्री राम के सोमवार में अलग ही सुकून है….🍂

किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं श्री राम 🙏

सुबह की राम-राम शायरी

जिंदगी जब श्री राम पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!

जब भी में भटकु आप तक ही
पहचु श्री राम 😊😘

किस्मत ने आंसू दिए हैं तो श्री राम ऊंचा नाम देंगे
किस्मत ने रास्ते दिए हैं सो श्री राम मुकाम भी देंगे

इस नए साल हमे बस श्री राम आपका साथ और तेरा सहारा चाहिये..
अब इस मतलब की दुनिया से छुटकारा चाहिये..

श्री राम , बस आप साथ रहना
यह दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।

हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब श्री राम का…

उन दिलों को सकून दे श्री राम
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता…..!!!

ये तो बहुत कमाल है,
मेरे श्री राम सब जानते है।

इस संसार के बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो संसार के हर बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे श्री राम…

जो श्री राम ना होते
तो दुनिया शव होती…

Hindi shree ram shayari

रोज सबेरे उठ कर
श्री राम का नाम लिया करो….. सुकून न मिले तो कहना।

तू गंगा नदी सी बहती धारा, मैं किसी गंगा घाट का किनारा
तू मेरे श्री रामजी की पुजारन, मैं अपने श्री राम का दुलारा❣

कल जो होगा वो सब आप “केदारनाथ” वाले पर छोड़ दो,
आज “ श्री राम” बोल दो..।

जिंदगी का पता नही मुझे श्री राम यह कहाँ ले जाये
बस ख़्वाहिश इतनी है मेरी कि कभी आप से दूर न जाऊ।

सारी मुश्किलें मिट जाएंगी उसकी जिसने लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी भक्ति में मेरे श्री राम…🌸✨💫

महसूस करके तो देखो आप श्री राम हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं पर लेकिन हमारे सर पर उन्हीं का हाथ है…

गिनकर तोलकर नहीं
श्री राम दिल खोलकर देते हैं ❤️

श्री राम 🙏 कहते हैं….जो कार्य प्रेम से संभव हो ,,💖💫
वहां हिंसा का प्रयोग न हो….!💖💫

 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शायरी आपको अच्छी लगी है और पसंद आई है तो आपको सबसे पहले एक काम करना है इस लेख को अपने Facebook, WhatsApp Status में जरूर शेयर करना है। इसी के साथ आप अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो जो कि आपकी ही तरह भगवान राम जी के परम भक्त है। जिन्हें भी राम जी की भक्ति करना पसंद है। मन शांत करने का सबसे अच्छा तरीका भगवान श्री राम जी की शायरी पढ़ते हुए उनकी भक्ति में मन लगाना हो सकता है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment