New 350+ विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

दोस्तों क्या आपको भी धोखा मिला है क्योंकि इस दुनिया में अक्सर सभी को धोखा मिलता है। किसी को प्यार में धोखा मिलता है किसी को विश्वास पर धोखा मिलता है। हम जिस से सच्चा प्यार करते है और हम उस पर विश्वास करने लग जाते है तो वह शख्स अगर हमे धोखा देता है हमारे विश्वास को तोड़ देता है तो हमे दुःख दर्द भी होता है और पछतावा भी होता है कि हमने किसी गलत शख्स पर विश्वास कर लिया। आज की दुनिया विश्वास के लायक नहीं है। इसी धोखे के ऊपर हम आपके लिए Dhoka shayari लेकर आए है

अगर आपने भी किसी खास शख्स से धोखा खाया है तो आपके लिए इस लेख में हमने Dhoka shayari, विश्वास पर धोखा शायरी, पीठ पीछे धोखा शायरी, अपने से धोखा शायरी, परिवार से धोखा शायरी, झूठ और धोखा शायरी, प्यार में धोखा शायरी आदि शेयर करी है जिन्हें आपको जल्द ही पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

जो धोखा करना सीख जाते है जनाब
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।

सकून में इसलिए हूं क्योंकि
धोखा खाया है कभी दिया नही।

जो कभी जले थे हमारे लिए, अब बुझ रहे है वह सारे दिये,,,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए ।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

धोखे का निशा,खंजर से गहरा होता है
आशिक एक आस पर, ठहरा होता है।

नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है..! धोखा वही लोग देते है जिन पर हमें सबसे ज्यादा भरोसा होता है..!

मेरी सायरी तुम लोग ऐसे इग्नोर करते हो जैसे की में तुम्हे प्यार में धोखा दिया हो।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

बीच समंदर मे ले जाके मुझको धोखा दिया उसने l
वो कहती अगर मुझसे तो मैं किनारे पे डूब जाता l

सिखाए तो हमें भी ज़िन्दगी नें पाठ बहोत सारे
पर धोखा देनें वाली कक्षा.हमें समझ नहीं आती।

मुर्शिद तुम्हारे ख़्वाब की ताबीर अब नहीं
यानी तुम्हारे साये ने भी हमें धोखा दिया।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

धोखे की भी एक खासियत होती है कि
वो अक्सर किसी अपने खास शख्स से ही मिलता है।

सबकी अपनी हैसियत है,
कोई प्यार देता है, कोई धोखा।

अपने लवर को धोखा दो,,
और हमें भी डार्लिंग मौका दो ।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

तुम्हारे बाद मोहब्बत की ही नहीं हमने
जिसे भी चाहा उसे धोखा दिया 😀💔

धोखा कलयुग का परसाद है
बारी बारी सबको मिलेगा।

कितना गरीब हूं में
उसने मुझे धोखा दिया और बदले में उसको कुछ नही दे पाया……

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

अब मैंने भी चश्मा लगाना शुरू कर दिया है।
लोगों के धोखे अब ठीक से मुझे नज़र नहीं आते।

प्यार में धोखा शायरी

उसने खुल कर कुछ बोला नहीं🥹
धोखा भी धोखे से दिया उसने 🥀

दिल तो हर रोज़ मुझसे बस यह कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फ़िर दिमाग कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए..🤗।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

समुंद्र के बीच में जाके उन्होंने हमसे धोखा किया,
अरे वो हमसे कह देते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

अगर तुम मेरे लिए loyal हो
तो यकीन मानो धोख़ा हम भी नही देंगे…!!👀

मुझे पायल ने लूटा पूजा में कहा दम था प्रिया ने दिया धोखा काजल के पास प्यार कम था।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

हार जाते है खुद से अक्सर वो लोग जो उस इंसान से धोखा खाते है जिस पर वह सबसे ज्यादा भरोसा करते है।

एक धोखा भी जरूरी था अर्श
दिल अपनी औकात भूल रहा था…

विश्वास पर धोखा शायरी

ज़िंदगी में जितने धोखे मिलते हैं
उतने मौके कभी नहीं मिलते🥺।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

इस दुनिया के लोग
अपने दिल में धोखा लिए फिरते है।

इश्क में धोखा खाया है हमने।
आग तो लाज़मी है अब हमारे अल्फ़ाज़ों में..🤗

धोखा दे गया मुझे मेरा पसंदीदा शख्श
जो लोग मेरे ना थे मुझे अपनी जिंदगी में वही अच्छे लगे।

विश्वास पर धोखा शायरी | Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines

मासूम चेहरों की चमक अक्सर धोखा देती है
हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं समझना चाइए।

सब लड़के धोखा नहीं देते
मैं खुद एक लड़की केे लिए कई रातें रोया हूँ .. 🥺😔

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,….❤️
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देती…😝😝

रिश्तों को कभी धोखा मत दो,,
पसन्द ना आये तो उन्हें खत्म कर दो..

ना प्रेम पायो हमने ना धन पायो हमने सिर्फ और
सिर्फ धोखा खायो 🤗🤗

सब धोखा खाये हुये लोग हैं
फिर धोखा देने वाले कहा है।

पीठ पीछे धोखा शायरी

मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो कि वो
धोखा दे कर भी धोखा देने वाले ये सोचे के वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ।

धोखा देने के हजार तरीके हो मगर सबसे घटिया____!!
“मोहब्बत” और “हमदर्दी” का दिखावा करना होता है_____!!🖤🥺

उम्मीदों के सहारे जी कर मैं खुदको धोखा देता हूँ
कोई माँगे अग़र मुझसे नफरत भी तो मोहब्बत बेशुमार देता हूँ।

किसी का साथ देना सीखो.
धोखा तो सब देते है…💌

धोखा देने वाले को क्या सजा दूं,
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले !!

ठोकरे खाई है अपनो से हमेशा
तुम कोई पहले नही हो।

धोखा किसी और का
और मोहब्बत हमारी ठुकराई गई..!!

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वह धोखा में भुला नहीं पा रहा हु।

धोखा देने वाले को क्या सजा दूं
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले !!

पत्थर दिल से दिल लगाया
नैनो का धोखा दिल ने चुकाया

Dhoka shayari on life

खुले आम दुश्मनी कर लो
मगर दिखावे की दोस्ती ना करो।

धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !!

काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !

धोखा खाकर भी हम मुस्कुरा रहे हैं
तुमसे मोहब्बत थी इसलिए निभा रहे हैं|

उसका क्या जो मुझपे गुज़री
तुम अपने हालात बताकर रुक्सत हो गए..!!

पहले कुछ लोग अपने थे
अब वह बदल गए है।

मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !

अक्सर धोखे मिलते है अपनो से
पराये तो अक्सर पराये ही रहते है

धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी में
हर मकसद मुझसे छीन लिया !

जिन्हें प्यार का भरोसा था मुझसे
उनके ही धोखे ने मुझे तोड़ा है|

धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है !

जिससे सबसे ज़्यादा मोहब्बत की,
उसी ने हमें सबसे बड़ा धोखा दिया।

अपने से धोखा शायरी

उसके धोखे पर अब क्या ही लिखूं
मैं तो अपने भरोसे पर शर्मिंदा हूं..!!

गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें..!!

धोखा देने वाले को क्या सजा दूं
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले|

तुमने प्यार में मुझे दिया है धोखा।
मेरे दिल को तुमने तोड़ दिया है।

जितना गहरा भरोसा था उन पर
उससे भी बड़ा धोखा देकर चले गए वो

धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी में
हर मकसद मुझसे छीन लिया !

अक्सर धोखे मिलते है अपनो से
पराये तो अक्सर पराये ही रहते है

वजह चाहे कुछ भी हो
धोखा धोखा ही होता है मेरे दोस्त

हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है

उसी ने धोखा देकर मुझे जहर पिलाया है
कोई नहीं अपना इस दुनिया में, हर कोई यहां पराया है

तुमने प्यार तो नहीं दिया हमें पर तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है।

धोखा दे के तुने रिश्ते को तोड़ा,
अब इन जख्मों को कौन भरेगा?

तुमसे मिली थी मोहब्बत की पहचान,
तुमसे ही दिया धोखे का निशान।

Dhoka shayari attitude

धोखा मिला अपनो से ज्यादा
पराये तो कही मिले ही नही

जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं साहब
चाहे मौत हो या मोहब्बत..!!

जिन्हें प्यार का भरोसा था मुझसे,
उनके ही धोखे ने मुझे तोड़ा है।

यार मैं इतना भूका हूँ
धोका भी खा लेता हूँ

तेरे धोखे से क्या फर्क पड़ा,
हमने दोस्ती को ही ठुकरा दिया

अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ

बड़ा नाजुक रहा मोहब्बत का धागा
टूटा तो फिर जुड़ना मुश्किल हो गया..!!

अभी दर्द है फिर राहत हो जाएगी
तेरे बिना जीने की आदत हो जाएगी..!!

दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते हैं,
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते हैं।❤️

परिवार से धोखा शायरी

उस सफ़र में उसको धोखा हम भी दे सकते थे मगर,
हमारी रगो में दौड़ती वफा से बगावत ही नही हो सकती !!

कोई नही निभाता वफ़ा ऐ रस्म
सब धोखा देते है ख़ुदा की कसम🥺

ऐ लड़की…मुझे धोखा देना नही आता
कि मैंने प्यार अपनी माँ से सीखा हैं।

परवाह नहीं करते हम जमाने की जिंदगी धोखे तो
बहुत दे रही है पर हमारी आदत है खुश रहने की।

कोई धोके बाज ही लड़की ही पट जाओ
भले कुछ दिन बाद ही धोखा देना।

दूसरो के प्यार में धोखा ना खाकर
मेरे साथ चलो समोसा खिलता हू।

आज तुमने अपना रंग दिखा ही दिया।
हम तुम्हे अपना समझते थे पर तुमने धोखा दे ही दिया

झूठ और धोखा शायरी

अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चश्मे की..
लोगों के धोखे मुझे ठीक से नज़र नहीं आते..

जो लोग कहते थे कि प्यार करके सिर्फ हमको धोखा मिला है,
तो तुमने क्या सोचा था सैलरी मिलेगी।

मुझे भी तो तेरी हसरत थी
ये भी तो सही है
धोखा देना मेरी फितरत थी।

हवस का जमाना चल रहा है,
यहाँ सच्चे प्यार करने वालो को
धोखा दिया जाता है !!

हम दोनों धोखा खा गए
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा
और तुमने मुझे औरो जैसा समझा।

तकलीफ सहने की
आदत है मुझे
बोहोत धोखे खाए हैं
जिंदगी में🖤🥀🖤।

खुद के अलावा किसी
और से आस नही……..
धोखा खा चुकी हूं बहुत
अब किसी पे विश्वास नहीं…..

उस वेबफा को अपना समझा
जिसे हमने इतना प्यार किया
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा
हमने फिर भी ऐतबार किया।

जरुरी नहीं हर धोखा
प्यार में ही मिले..
कुछ धोखे दोस्ती में
भी मिल जाते है…

 

इस लेख को पढ़ने वाले सभी दोस्तो से में जानना चाहता हु की आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई Dhoka Shayari in Hindi 2 Lines कैसी लगी? मैं उम्मीद करता हु कि आपको जरूर पसंद आई होगी। आपने भी अपने ही किसी खास इंसान से धोखा खाया है तो आपको इस लेख को अपने WhatsApp Status में जरूर शेयर करना चाहिए।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment