New 240+ अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

अधूरी मोहब्बत के दर्द को सच्ची मोहब्बत करने वाले ही जानते है। ऊपर वाले ने मोहब्बत भी वह चीज बनाई है जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता। मोहब्बत में सुकून भी है तो मोहब्बत में दर्द भी है। अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है। अगर आप भी आशिक है और किसी से सच्ची मोहब्बत कर बैठे है लेकिन आपकी मोहब्बत भी अधूरी है तो आप हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट में Adhuri Mohabbat Shayari पढ़ सकते हो।

जिसकी मोहब्बत अधूरी रहती है उसके जीवन में सुकून पाने का सिर्फ Adhuri Mohabbat Shayari, Mohabbat Dard shayari पढ़ना ही एक जरिया रहता है। इस पोस्ट में हमने अधुरी मोहब्बत शायरी स्टेटस शेयर करे है। अधूरी मोहब्बत वाले मोहब्बत स्टेटस को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते है।

Adhuri Mohabbat Shayari

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

कितनों से कहोगे अपना दर्द यहां,
अक्सर सुनने वाले ही हमें छोड़ जाते हैं।💔

तेरे चेहरे पे जो उदासी है,
यह मोहब्बत के दर्द हो बताती है।

लौटकर जरूर आयेगा वो एक दिन,
जब तुझे भी हमारी मोहब्बत का अहसास होगा।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी।
पहले खुशियां छीनी अब मोहब्बत छीन ली।

हम नहीं बदले
बस हमसे मोहब्बत करने वाले बदल गए है।

किसी को क्या बोलूं….
मेरा अपना दिल ही मेरी नहीं सुनता।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

तस्वीरें बोलती भी हैं …
यकीन न हो तो मोहब्बत में धोखा खाकर देखो।

दर्द होता है
जिसकी मोहब्बत अधूरी रहती है।

जिसपे मरते थे उसी ने भुलादिया,
हमारी मोहब्बत को कुछ ऐसा सिला दिया।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

हमें कहा मालुम था,
सच्ची मोहब्बत अधूरी ही रहती है।

अब मुश्किल है तुम्हे रोक पाना
तुम जाना चाहो तो जा सकती हो।

गरीबी ने हम से हमारी मोहब्ब्त छीन लीं जिसे हमने बेशुमार चाहा था..🥺💔

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
अधूरी मोहब्बत के दर्द को पीते रहे।

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है।
वह निशानी के तौर पर उसकी यादें भेज देती है।

इधर मैं घरवालों को मना रहा था
उधर वो घरवालों की मान गयीं थी।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

मुझे मोहब्बत से डर लगने लगा है।
इतनी बड़ी सजा सिर्फ मोहब्बत ही दे सकती है।

वो मोहब्बत भी फिर क्या मोहब्बत है।
जो मोहब्बत अधूरी न रहे।

मोहब्बत अधूरी रह जाए तो नाज़ करना
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता।

Adhuri mohabbat shayari 2 line

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए.!!

ख्वाब बिखरे पत्ते से हैं,
अधूरी मोहब्बत हर सुबह एक नया जख्म देती है।

जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरे प्यार के बिना।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

हम तो उससे दिल से सच्ची मोहब्बत करते थे।
वो गैर समझकर पराया कर गया।

धोखा भी वही देते है
जिनसे तुम सच्ची मोहब्बत करते हो।

तन्हाई की ये रातें,
तेरे बिना और भी काली होती जा रही हैं।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

मेरा वैसे भी कोई नहीं था
तुमने भी ठुकरा दिया अच्छा किया..!!

मोहब्बत बेवफ़ा है, दिल तोड़ देती है।
सच्चा प्यार करने वाले को, अकेला छोड़ देती है।”

तेरी अधूरी मोहब्बत ने मुझे तोड़ कर रख दिया,
अब मैं खुद से भी बहुत दूर हो गया हूँ।

अधुरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

टूट गया मैं उसे मनाते मनाते
एक वो है रुलाता गया जाते जाते..!!

मोहब्बत बहुत कीमती लगती है
जब अधूरी रह जाती है।

रातें लम्बी हो गई हैं,
तेरे बिना चाँद भी रो पड़ता है।

एक अधूरी मोहब्बत
इंसान को पूरा खा जाती है।

तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी
मैं बच भी गया हूँ और ज़िंदा भी नहीं हूँ।

Adhuri mohabbat shayari on life

बेनाम मोहब्बत थी हमारी
जब नाम देने की बारी आई तो अधूरी मोहब्बत देना पड़ा।

बिछड़ना कौन चाहता है अपने महबूब से,
वह तो किस्मत में ही अधूरी मोहब्बत लिखी है।

सफर था मोहब्बत का।
अधूरे में ही छूट गया।

“मोहब्बत” के मामले में ,
थोड़े “बदनसीब” है हम ।।💔🖤😣

नफ़रतों का कोई गवाह नहीं, , ,
और मोहब्बतें सुबूत मांगती है।💔

मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी..🥀💔

तेरी फिक्र को भी, कोई ले जाए मुझसे
मैं अब मोहब्बत से दूर रहना चाहता हूँ।

जिसपे मरते थे उसी ने भुलादिया,
हम जिंदगी में कभी रोए नहीं थे मोहब्बत ने हमे भी रुला दिया।

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी😢
गुमनाम ज़िन्दगी थी हमारी तो कितने सुकून से सोया करते थे।

वो भी मोहब्बत करने को हमसे बड़े बेताब थे
जब मैने भी कर ली तो उन्होंने अपना शौक ही बदल दिया।

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है बस हम ही जानते हैं।

एक कश सिग्रेट का सीना जला देती है
ठीक उसी प्रकार मोहब्बत की आग भी जिंदगी जला देती है।

हर सच्ची मोहब्बत अधूरी रहती।
यकीन ना हो तो कर के देख लो।

अश्क बन कर आँखों से बहती हैं
जब मोहब्बत अधूरी रहती है।

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी 2 line

कुछ लोग हमें चोट पहुंचाते हैं,
तो हम भी उन्हें तड़पाया नहीं करते।

एक था राजा एक थी रानी
दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी।

समंदर ज़रा सा और हुआ खारा
अधूरी मोहब्बत में गया मै मारा।

बारिश की बूँदें भी,
अब तेरी याद दिलाती हैं।

प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!

मोहब्बत में हारे हुए लोग
अक्सर मोहब्बत के तो नाम से डर जाते है।

वो आँखें आज भी नम हैं यादों के साथ,
जिनमें कभी हमारी खुशी बसती थी।

कमाल का सफर रहा,
सच्ची मोहब्बत से अधूरी मोहब्बत का।

हर सवाल का ज़वाब नहीं देता हु।
अधूरी मोहब्बत के दर्द के कारण में रोता हु।

अपनी ही मोहब्बत पर विश्वास नहीं था उनको
शायद इसलिए किसी गलत फेमी से छोड़ दिया मुझको…! 🥀🍂💔

मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है लेकिन,
मोहब्बत को निभाने में पसीना छूट जाता है…..!!

सब खत्म ही समझो उस बोझ की मोहब्बत का किस्सा,
हम यह सोच कर ही जी लेंगे कि हम कभी थे उसकी मोहब्बत का हिस्सा।

शरीर आराम की तलाश में है ,
और दिल मोहब्बत की तलाश में है।

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।

हम ही बुरे आप अच्छे हो
हम झूठे आप ही सच्चे हो..!!

हम आएंगे तुम्हारे निकाह में
हम भी देखें नसीब वाले कैसे होते हैं..!!

दुआ है यह हमारी की तुम खुश रहो उनके साथ
जो तुम्हें हमसे ज्यादा खुशियां दें..!!

लड़ के जाता तो हम मना लेते,
पर उसने तो मुस्कुरा💔 के छोड़ा है।

मोहब्बत तू बस अपने नाम से मोहब्बत है, ऐसे है बड़ी ज़ालिम
एक पाक दामन लड़के को तूने गुनहगार बना दिया।

अपनी ही मोहब्बत पर विश्वास नहीं था उनको
शायद इसलिए किसी गलत फेमी से छोड़ दिया मुझको।

कुछ अच्छे दोस्त भी बना लेना,
मोहब्बत डिप्रेशन में साथ नहीं देती…..

मुझे फुर्सत कहाँ की मौसम सुहाना देखूं,
हम तो व्यस्त रहते है उसकी यादों में।

अधूरी मोहब्बत स्टेटस

अगर गम मोहब्बत पर हावी नहीं होता…..
तो खुदा की कसम मैं शराबी न होता..!!💯

कितना अमीर होगा उसका नया आशिक,
जिसने मेरे मोहब्बत को ही खरीद लिया।

कुछ तो राज छुपाए जाते हैंइस मोहब्बत में
यूं ही कोई तीसरा अचानक नहीं आता।
💔💔💔

मेरे महबूब मुझे मोहोब्ब्त की तू इतनी भी बड़ी सजा न दे
मुझे छोड़कर मेरी मोहब्बत को यूं दगा न दे।

मोहब्बत में कुछ इस तरह टूटे हम
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ तो कुछ वो बेवफा हो गए।

चोट खाया हुआ दिल है अपना,
इसलिए मोहब्बत से दूर रहते है !!!

बरबाद कर देती है मोहब्बत
अब मुझे ही देख लो ।

ऐ दिल मत कर तू किसी से इतनी मोहब्बत
जब वह छोड़कर जाएगी तो बहुत दर्द होगा।

हो गए ना तुम भी बर्बाद और करो.
बेपरवाह लोगों से बेपनाह मोहब्बत…!!

किस मोहब्बत के गुमान में हो तुम,
तुम्हें भी छोड़ जाएंगे वह सीने से लगाने वाले।

तेरी यादों का कारोबार, बहुत मुश्किल से करता हूँ मैं,
मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है!

मजाक को मोहब्बत और
मोहब्बत को मजाक बनने में देर नही लगती,,,

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो हमारा टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।

सब कुछ मिलता है इस जहाँ में ऐ दोस्त
बस वो नही मिलता जिससे मोहब्बत हो।

अपनी नियत पर जरा गौर करके बताना,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितने थे।

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

आंसू अंतिम प्रयास होता है
अपने प्यार को बचाने के लिए..!!

एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है
ऊपर से मुझसे रूठी है..!!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।

मोहब्बत में, मैं सबकुछ लुटाया हूं
फिर भी उसने मैं भुलाया हूं।

मोहब्बत अधूरी रही मेरी
लेकिन शायरी मैंने पूरी लिखा है।

कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,❤️‍🩹
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️

कोई ठुकरा दे तुझे तो तू हंस के सह लेना,
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।

ऐ दिल मत कर इतनी
मोहब्बत किसी से
मोहब्बत का धोखा तू सह नहीं पाएगा।

आंसू जता देते है दर्द कैसा है।
आई थी वह यह बताने की उसकी शादी है
पर उसने एक बार भी नहीं पूछा कि तू कैसा है।

थक गये पैर… लेकिन हिम्मत नहीं हारी।
हम भी चलना चाहते थे उसके मोहब्बत में उम्र भर साथ
लेकिन उसने कहा तुम नहीं दे सकते मुझे चाहिए खुशियां बहुत सारी।

दो ही गवाह थी मेरी मोहब्बत के,
*वक़्त और वो*
एक गुजर गया, दूसरा मुकर गया।

आपने अधूरी मोहब्बत शायरी पढ़ी है तो आपको इस पोस्ट की Adhuri Mohabbat shayari कैसी लगी आप कॉमेंट में बता सकते हो। आपको लगता है कि इस लेख की शायरियां वाकई WhatsApp Status में लगाने लायक है तो आपको इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करना चाहिए।

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment