Top 230+ लव शायरी इन हिन्दी | Love shayari in hindi (2025)

नमस्कार शायरी पढ़ने वाले दोस्तों आप भी किसी से Love करते हो और आपको भी लव शायरी इन हिन्दी (Love shayari in hindi) पढ़ना पसंद है। आप भी हमारी ही तरह Love Shayari पढ़ने के शौकीन हो तो आपका हम इस लेख में दिल से स्वागत करते है। इस लेख में हमने love Shayari, love shayari in hindi 😍, खतरनाक लव स्टोरी शायरी, टॉप लव शायरी, शायरी लव रोमांटिक 2 line आदि 200 से भी ज्यादा लव पर बेहतरीन शायरियां लिखी है।

अगर आपको भी अपने WhatsApp पर Love Shayari Status को लगाना है तो आप इस लेख की लव शायरी को Status में लगा सकते हो। आप इस लेख की Love Shayari को अपने Facebook या Instagram पर भी शेयर कर सकते हो।

Love shayari in hindi

Love shayari in hindi

तुमसे है एक सवाल हमारा …….
क्यो आता है बस ख्याल तुम्हारा..

मैं लूटा चुका अपना सब कुछ
अब मुझ में बस तू बाकी हैं…❗️❕

जो समझे भी और समझाये भी…
इस संसार में उस रिश्ते से प्यारा और कोई रिश्ता नही…🌹

Love shayari in hindi

हमने तेरी खूबसूरत सी
तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे !

सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते !

मुझे तो सिर्फ़ दो ही चीज चाहिए,
एक तो तुम और तुम्हारा ये साथ !!💞

Love shayari in hindi

आज कल रातों में नींद कम और,
तुम्हारी यादे ज़्यादा आने लगी है !!💖

love shayari😍 2 line

सर्द रात आपका साथ और हाथ में हाथ,
उस हसीन रात की क्या ही बात…

दूर रहकर भी करीब रखता है मुझे
दूरियों में भी मोहब्बत जतानी आती है उसे…♥️

Love shayari in hindi

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है हमे .. तुझे यूं चाहने की! 🥰

ये जिंदगी चाहे मुझे कितने पल की भी क्यों न मिले,
बस यही दुआ है,
बस तेरे संग मिले।

मेरे इस दिल की हर एक एक धड़कन में तेरा ही नाम है,
तेरे बिना ये मेरी जिंदगी अब अधूरी सी शाम है।

Love shayari in hindi

सादगी पर लिखी, जब मेने ग़ज़ल,
चेहरा बस आपका ही याद आया।

True love love shayari

इन दुनियाँ में हज़ारो महफ़िल और लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं हो, वहाँ हम बहुत ज्यादा अकेले है।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !

Love shayari in hindi

दुनिया जिसे जान कहती है,
उसे मैं तुम्हारे नाम से जानता हूँ !

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

बात खत्म होगी कबर की मिट्टी पर
हम तुम्हें जिंदा भूल नहीं सकते…!

Love shayari in hindi

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

Hindi love shayari

तेरी हर एक अदा में मुझे प्यार नजर आता है,
तेरे बिना मेरा यह दिल कहाँ आराम पाता है।

नही होते हो मेरे साथ तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों मुझे महसूस होते हो तुम।

Love shayari in hindi

तेरे साथ बिताए वह पल मुझे सुकून सा देते हैं,
तू दूर हो तो मेरी सांसें भी थम सी जाती हैं।

चाहे आए Life में कोई भी,
तेरी जगह हमेशा सबसे उप्पर रहेगी !!💖

कभी अंजान बन कर मिले थे,
कब मेरी जान बन गये तुम कुछ पता ही नही चला !

Love shayari in hindi

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

Romantic love shayari

होठो पे मज़ा है, आखो पे नशा है,
इसलिए तो ये दिल तुमपे फ़िदा है।

Love shayari in hindi

आज भी देखता हूं तस्वीर उसकी
आज भी उससे अच्छा कोई नहीं लगता…!

तेरी इन बाहों में मिल जाता है मुझे सारा सुकून,
तेरे बिना ये हमारा दिल रहता है हमेशा जूनून।

भूलने का तो कोई सवाल ही
पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे इस दिल ने चुना है तुम्हे।

अनजान बनकर मिले थे,
पर अब जान बन गए हैं.

मसला तो सिर्फ सुकून का है
जिंदगी तो हर कोई काट रहा है…!

परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम कभी खुद की भी नही करते.

Heart touching love shayari in hindi

उसकी आंखे बहुत याद आती है,
मेरे सपने उन्हीं में शामिल है.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!

बेहतर भला किसे चाहिए,
मेरे लिये तो तुम ही बेहतरीन हो !!❤️

ये दिल भी आपका, और
इस दिल पे हकभी आपका ..!!

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।

रिश्ता जो भी हो, मजबूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं।

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

तमाम उम्र की आरजू पे भारी था
वो एक सब जो तेरी
याद मैं गुजर गयी

Heart touching love shayari in hindi for girlfriend

तुम वो पल हो मेरी जिंदगी का, जिस पल का,
इंतजार मुझे हर पल रहता है।

अधूरा सा लगता है वो हर दिन,
जिसदीन तुमसे बात नहीं होती.

तू मेरी इस जिंदगी का वो बहुत खास हिस्सा है,
जिसके बिना मैं बिलकुल अधूरा हूँ।

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,
नसीब वाला इश्क़ हो तुम।

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा.

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

love shayari 2 line

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

कुछ तो अच्छे कर्म किये होंगे हमने,
जो आप हमें मिले।

तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान है,
तुझसे दूर रहना अब आसान नहीं है।

कभी तो कुछ तो वैसा हो,
जैसा मैने सोचा था.

तुम तो सोच भी नहीं सकती,
की कितना सोचते है हम तुम्हे !!

जुड़े तो सबसे है हम,
पर डूबे तो सिर्फ़ तुझमें है !!❤️

दुनिया ने मेरी जान की कीमत पूछी,
मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया !

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

हम दिखावा ही नहीं करते लेकिन,
प्यार बेशुमार करते है आपसे !!💞

प्रेम किया है आपसे, बेफिक्र रहिये,
नाराज़गी हो सकती है पर नफरत नहीं।

ख्याल रखा करो अपना मेरे
पास तुम्हारे जैसा कोई नहीं है…!

चाहे वह जितने भी तकलीफ दे
सुकून बस उसके पास ही मिलता है…!

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

तेरी मोहब्बत में ऐसा असर है,
मैं तेरे दिल के अंदर धड़कता हूँ

टॉप लव शायरी

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं.!

तुमसे बस कुछ पल बात हो जाती है तो,
दिन भर की जिंदगी की सारी टेंशन
खत्म हो जाती है।

मर तो जाना है एक दिन तुम
मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे…!

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू हम और तेरे नाम पे खतम।

उनकी मुस्कान और मेरा गम,
बड़े प्यार से रहते हैं हम।

बन्दा कैसे भी हो, पर उसका दिल,
नोबिता जैसा होना चाहिए।

लव शायरी हिंदी में

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें,
लेकिन हम तुम से प्यार भी तो
हद से ज्यादा करते हैं।

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!🌍

तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!

सुनो तुम आदत हो मेरी,
और ये आदत कभी छूट नहीं सकती…!🤝

कैसे करूं मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
सांसों का भी कोई
हिसाब रखता है क्या !

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!

प्यार लव शायरी

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे और मेरी जिंदगी के लिए तू कितनी जरुरी है।

मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना
कर कर बताते नफरत किसे कहते हैं…!

तुमसे सिर्फ़ मेरा प्यार नहीं,
तुम मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !!💕

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है
तेरी मोहब्बत का ।❤️🌹

ये जीवन चाहे जितनी बार मिले,
हर बार मुझे यु तेरा प्यार मिले !!💖

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

मुझे ना होगा तुमसे प्यार दुबारा,
बिकॉज़ आई लव यू बहुत सारा।

तू है तो मेरी ज़िन्दगी में मुझे और क्या चाहिए,
तेरा प्यार मेरे लिए मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है।

तुम्हारा प्यार मेरे लिए प्यार ही नही,
जीने की वज़ह भी है.

तू है तो मेरे इस दिल में एक अलग सी खूबसूरत रोशनी है,
तेरे बिना ये मेरी दुनिया बहुत अधूरी सी लगती है।

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे…
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है…

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।

दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई.

तेरे बिना ये दुनिया वीरान लगती है,
तुझसे मिलने की हर
घड़ी बेताब करती है।

जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के
उम्र भर मलाल रहे.

कभी कभी तो इसलिए भी
रूठना पड़ता है,
क्युकी तुम मनाती बड़े प्यार से हो।

ये साल तो सिर्फ
बातों में बीत गया,
दुवा करना, अगला साल मुलाकातों में बीते।

बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए..

करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं !

जबरदस्त लव शायरी

कोई सबूत नहीं है
मेरे पास तेरी मोहब्बत का
बस तेरा नाम सुनते ही
धड़कने बढ़ जाती हैं…

मैं पागल हो जाऊं
इतना मुझे प्यार दे !!!💖
मुझे चाहत है तेरी अब तेरे हुस्न का दीदार दे।

यु तो सारी दुनिया देख ली मैंने,
पर तुमसे अच्छा कोई नहीं मिला मुझे !!❣️

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

आप मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर घरवालों को मुझे पर शक होता हैं..!!

क्यू ना होगा उसे गुरुर खुद पर…❤️
इकलौता मालिक है वो, मेरी बेसुमार चाहतों का…!!❤️

मेरी वही मुस्कुराहट हो तुम
जिसे देखकर घरवाले पूछते हैं
क्या हुआ

जिंदगी मे दो ही लफ़्ज़ खूबसूरत हैँ…|
इक मेरा कहना… कहाँ हो..
इक तेरा कहना 🥰.. महसूस करो…
तुम्हारे पास ही हूँ..😍💞

लव शायरी के शौकीन दोस्तो आपने इस पोस्ट की बेहतरीन से बेहतरीन Love Shayari in hindi पढ़ ली है तो आपको इस लेख की love Shayari in hindi 2 line पसंद भी आई होगी। आपको हमे कमेंट में बताना चाहिए कि आपको इस लेख की यह Love Shayari Status 2 line कैसी लगी। आपको इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करनी चाहिए। आपको अगर लव शायरी लिखने का भी शौक है तो आप लव शायरी को कमेंट में लिख सकते हो अगर आपके द्वारा लिखी गई लव शायरी हमे पसंद आती है तो हम इस लेख में उस शायरी को जरूर शेयर करेंगे।

Rate this post

Leave a Comment