Top 240+ बांके बिहारी जी शायरी हिन्दी में | Banke bihari Shayari Status 2 line

कृष्ण भगवान के चमत्कारों के कारण हम उन्हें बहुत से नामों से जानते है। बांके बिहारी जी भी कृष्ण भगवान को ही कहा जाता है बहुत से भक्त उन्हें कान्हा भी कहते है। आज के इस लेख में हम बांके बिहारी जी पर शायरी लेकर आए है। आपको भी अगर तलाश है Banke bihari Shayari, Banke bihari Shayari Status 2 line की तो हम आपका इस बेहतरीन लेख में दिल खोल कर स्वागत करते है।

हमे बांके बिहारी जी शायरी लिखने का बहुत ज्यादा अनुभव है यह अनुभव हमे बांके बिहारी जी की भक्ति के कारण मिला है। हम भी आपकी ही तरह बांके बिहारी जी के भक्त है। आप भी इस लेख की Banke bihari Shayari को पढ़ कर अपनी भक्ति को मजबूत कर सकते हो।

Banke bihari Shayari

Banke bihari Shayari

थामें रहो बांके बिहारी का हाथ
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ !!

वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम बांके बिहारी का शोर मचाते रहे!

अंदाज हमारे कुछ निराले है
क्योंकि हम बांके बिहारी वाले है !!

बांके बिहारी 🙏 कहते हैं….जो कार्य प्रेम से संभव हो ,,💖💫
वहां हिंसा का प्रयोग न हो….!💖💫

युगों युगों में ही बनती हैं कभी कभी बांके बिहारी गौरा सी जोड़ी
एक भभूति वाले बाबा,एक गौरा गोरी गोरी।..!! बांके बिहारी❣️🙏

हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब बांके बिहारी का…

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ बांके बिहारी!

मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में बांके बिहारी मेरे साथ हैं…🚩

बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए!

बांके बिहारी जी शायरी हिन्दी में

शब्द नही अर्थ नही बस बांके बिहारी सत्य है
इसपर कोई तर्क नही…!!

उन दिलों को सकून दे बांके बिहारी
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता…..!!!

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो बांके बिहारी है!

थामें रहो बांके बिहारी का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!

ये तो बहुत कमाल है,
मेरे बांके बिहारी सब जानते है।

इस संसार के
बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो संसार के हर बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे बांके बिहारी…

जो बांके बिहारी ना होते
तो दुनिया शव होती…

रोज सबेरे उठ कर
बांके बिहारी का नाम लिया करो….. सुकून न मिले तो कहना।

Banke bihari Shayari Status

तू गंगा नदी सी बहती धारा,
मैं किसी गंगा घाट का किनारा
तू मेरे बांके बिहारीजी की पुजारन, मैं अपने बांके बिहारी का दुलारा❣

कल जो होगा वो सब आप “मंडफिया” वाले पर छोड़ दो,
आज “ बांके बिहारी” बोल दो..।

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
इस सावन बांके बिहारी से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

शब्द नही अर्थ नही बस बांके बिहारी सत्य है
और सत्य ही बांके बिहारी है।

जो भी करो शिद्दत से करो ..
प्यार बांके बिहारी सा इंतजार सती सा ..

हर दिन लो भोले का नाम,
यहीं करेंगे सबके काम….

किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग यह समझ पाते हैं बांके बिहारी 🙏

मिलन संभव नहीं है कभी भी
बिना तपस्या या त्याग दिए।
सती ने भी कई जन्म लिए बस बांके बिहारी के लिए…

अगर तुम्हारी पीड़ा भी एक
जहाज़ जितनी बड़ी विशाल हैं
तो याद रखना बांके बिहारी की कृपा सागर जितनी विराट हैं…

कानों में कुण्डल है जिनके ,
हाथों मे बसूरी लिए हुए
मेरे बांके बिहारी स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड को समेटे हुये हैं…

बांके बिहारी समा रहे मुझमे और मैं
शून्य हो रहा हूँ…

दुनियां के सब मोह माया छोड़,
मैं चला बांके बिहारी के भक्ति में लीन…।।

Banke bihari Shayari Status 2 line

तुमने उस शख्स को खोया है
जो अपने बांके बिहारी से तुम्हारी ही बातें करता था।।

यह सब हम पर बांके बिहारी की कृपा का असर है़।
हमारे बिगड़े काम बनने लगे है।

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
बांके बिहारी उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!

हम बांके बिहारी के भक्त हैं,
नया साल नहीं बांके बिहारीरात्रि मनाएंगे!

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में बांके बिहारी,
हर साँस मेरी बस यही कहती है
की दिल अभी भरा नही..!!

जो ठीक लगे बो ही
देना बांके बिहारी,
हमारा तो क्या है हम तो कुछ भी मांग सकते है।

दर्द अगर तपती रेत है तो
बांके बिहारी ठंडी हवा हो आप….

हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे वही बांके बिहारी माया हैं…

जब रास्ते मुझे बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे बांके बिहारी याद आते हैं

झूठी है ये यह सारी दुनिया
मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे बांके बिहारी आप ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।

बड़ी बरकत है बांके बिहारी आपके इश्क़ मे,
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है..!!

Banke bihari Shayari Status

खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे बांके बिहारी..❤️

हमें यकीन है कि एक दिन वो
वक़्त वो पल ज़रूर आएगा,,,
जिस लम्हें में बांके बिहारी आपसे हमें मिलाएगा…

जिसे बांके बिहारी का सहारा है
वह कभी भी नहीं हारा है…जय बांके बिहारी 🕉️🙏

मुकद्दर क्या होता हैं , ये तो मुझे भी मालूम नहीं मेरे बांके बिहारी
पर तू संसार में सबकी सुनता हैं ,
ये खबर पक्की हैं…

जो बांके बिहारी की शरण में आया
वो कभी नही घबराया….

Banke bihari Shayari

गिनकर तोलकर नहीं
बांके बिहारी दिल खोलकर देते हैं ❤️

हम कहां किसी शख्स के लिए इतने खास हैं ।।
हम तो अपने बांके बिहारी के पास हैं ।।

बांके बिहारी खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!

Banke bihari Shayari

दिल में ख़ुशी आँखों में जनून है…
मेरे बांके बिहारी में अलग ही सुकून है….🍂

किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं बांके बिहारी 🙏

जिंदगी जब बांके बिहारी पर
फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!

Banke bihari Shayari

जब भी में भटकु आप तक ही
पहचु बांके बिहारी 😊😘

ज़िन्दगी मिली हैं बांके बिहारी से तो गुणगान बांके बिहारी का कीजिए
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!

बांके बिहारी कहते हैं कि इंसान का
सब्र कभी व्यर्थ नहीं जाता !

Banke bihari Shayari

बांके बिहारी ही संगम है, और हां बांके बिहारी ही, सार है
बांके बिहारी में समा जाओ बांके बिहारी ही पूरा संसार है।

हर ठोकर पर मुझे जिंदगी में यह एहसास हुआ कि,
बांके बिहारी तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..

जब आपका यह मन Sad हो तो
एक कामकीजिए
भीड़ से हटकर सिर्फ बांके बिहारी का नाम लीजिए।

Banke bihari shayari in hindi text

Banke bihari Shayari

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
बांके बिहारी तुम्हारें वृंदावन मे है…!!

तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही…. उम्र भर हो मेरे बांके बिहारी……….

तेरे ही रंग ओढकर
मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे बांके बिहारी मैं कहां हूं…..

Banke bihari Shayari

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में बांके बिहारी,
कि खुद से पहले अहसास बांके बिहारी आपका होता है।

दर्द अगर तपती रेत है तो
बांके बिहारी ठंडी हवा हो आप….

एक लम्हा, हजार सवाल… सौ मे सिर्फ एक ख्याल….!!
बांके बिहारी🙏

Banke bihari Shayari

अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!

Banke bihari Shayari

मेरे पास तो क़ुदरत , भूत और सब रहते हैं
यूँही नही मुझे बांके बिहारी कहते हैं…!

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
बांके बिहारी को याद करना सुकून दायक है..🌻

जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा बांके बिहारी खड़ा हैं…

जिंदगी रूठती रही,
मैं बांके बिहारी से सब्र माँगता रहा..!

यकीन करो , जब बांके बिहारी देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…

प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन बांके बिहारी का ज़रूर होगा…

Banke bihari Shayari

रग-रग में बसा बस बांके बिहारी का नाम हैं
एक वही तो हैं ,
मेरी सफलता की उड़ान

मुझे सिर्फ आप चाहिए बांके बिहारी🔱
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸

प्रेम की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी
हमने बांके बिहारी के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।

Banke bihari Shayari

जो लोग बांके बिहारी पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब बांके बिहारी की माया!

सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम बांके बिहारी की खोज में है!

बांके बिहारी आपके प्यार मे जोगन हो जाऊं
आपके दर आऊं और आपकी हो जाऊं..!!

जिसे सबसे ज्यादा चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं
बांके बिहारी हर पल मेरे साथ मुझे सम्भालने को..

थोड़ा जल्दी कामयाब कर दो बांके बिहारी
क्योंकि अभी मुझे अपनी जिंदगी भी jini है

Banke bihari shayari image

कल जो होगा वो तुम बस “बंसी” वाले पर छोड़ दो,
आज बस “जय बांके बिहारी” बोल दो..

किस्मत ने आंसू दिए हैं तो बांके बिहारी ऊंचा नाम देंगे
किस्मत ने रास्ते दिए हैं सो बांके बिहारी मुकाम भी देंगे

इस नए साल हमे बस बांके बिहारी
आपका साथ और तेरा सहारा चाहिये..
अब इस मतलब की
दुनिया से छुटकारा चाहिये..

बांके बिहारी , बस आप साथ रहना
यह दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।

जो जीवन के सुख आनंद मे उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे बांके बिहारी ही याद आते है….

मुश्किल 😔की घड़ियों में वही हंसते 😊हैं…💫
जिनके दिल ❤️में मेरे बांके बिहारी 🙏बसते है…! 💫

समस्या देने वाला चाहें कोई भी
कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
पर वरदान देने वाला बांके बिहारी से बड़ा नहीं हो सकता

मैं इश्क़ कहूँ.
तुम बांके बिहारी समझना..!!

जिंदगी का पता नही मुझे बांके बिहारी यह कहाँ ले जाये
बस ख़्वाहिश इतनी है मेरी कि
कभी आप से दूर न जाऊ।

सारी मुश्किलें मिट जाएंगी
उसकी जिसने लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी भक्ति में मेरे बांके बिहारी…🌸✨💫

महसूस करके तो देखो आप बांके बिहारी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं पर लेकिन
हमारे सर पर उन्हीं का हाथ है…

 

आपने इस लेख की Banke bihari ji Shayari को पढ़ लिया है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो कि हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई बांके बिहारी जी शायरी आप लोगों को कैसी लगी। हमने आज तक जिस भी टॉपिक पर शायरी लिखी है वह सभी शायरियां लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आई है। हमे ऐसा लगता है कि आपको हमारे द्वारा लिखी है बांके बिहारी जी शायरी स्टेटस भी जरूर पसंद आई होगी।

Rate this post

Leave a Comment