Top 330+ One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आपका प्यार भी अगर एक तरफा प्यार (one side love) है आपने भी एक तरफा मोहब्बत की है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने आपके लिए One side love shayari 2 line in hindi, One side love shayari Status 2 line साझा की है। इस one side love shayari का मतलब एक तरफा प्यार शायरी होती है। एक तरफा प्यार, मोहब्बत, इश्क वाली शायरी को वह लोग ज्यादा पढ़ते है जिन्होंने एक तरफा प्यार किया है।

आपको इस लेख में One Sided Love Shayari 2 Line, one sided love shayari 2 line copy and paste, ek tarfa pyar shayari, एकतरफा प्यार शायरी 2 लाइन, एकतरफा प्यार शायरी इमेज आदि पढ़ने के लिए मिल जायेगी। इस लेख में हमने लगभग 230 से ज्यादा एक तरफा प्यार शायरी लिखी है।

One side love shayari

One side love shayari

इंतजार लंबा हो तो चलता हैं
लेकिन इंतजार एकतरफा हो तो बोहोत चुभता हैं …!!😔

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

जरा हट भी जाओ अब करवट लेनी है,
थक सा गया हूँ एकतरफा मोहब्बत करते करते !

One side love shayari

इश्क के जज्बातों को हम कहां समझते हैं,
तुम्हारे दिए धोखे को एकतरफा प्यार समझते हैं।।

मैने ज़िंदगी गुजारी है एकतरफा मोहब्बत में…
सब्र की बातें मुझे ना बताई जाये तो अच्छा होगा…..🖤

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही
इसे एकतरफा ही रहने दो।

एक तरफा प्यार

मेरे हिस्से में तो उनकी यादें भी नहीं मेरे दोस्त..
मैं तो एकतरफा मुहब्बत की सज़ा पा रहा हूं..

एकतरफ़ा मोहब्बत के क़िस्से मुझे ना सुनाओ
मैंने उसके बाद खुद से भी मोहब्बत नहीं की ।।

बहाव ज़िन्दगी का एकतरफा न हो!
मोहब्बत हो तो दोतरफा हो, एकतरफा न हो!🌸👫

एक तरफा प्यार

लाजमी नहीं कि तुम भी चाहो,
ये इश्क है एकतरफ़ा भी हो सकता है।

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!

One Sided Love Shayari 2 Line

सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है!

One side love shayari

अब मैं थक गया हु,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे..!!!

तेरे बिना भी तुझे हर पल चाहा,
इस एकतरफा प्यार में खुद को खोया।

वास्तव में, प्यार एक तरफा है
द्विपक्षीय समझौते सिर्फ समझौते हैं

One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

तुम्हें चाहा है दिल से मैंने, मगर तुम दूर हो,
मेरा यह प्यार एकतरफा है, फिर भी मजबूर हूं।

दर्द का ही दिल दुखा !!
दिया मैंने उसी पे हस के!

उसने प्रेम की सजा को अद्वितीय दिया
वह तो दुखी होने की, आदत में पड़ गया

One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
उससे मिलने के बाद हम अपना एक तरफा प्यार जान गए।

तू पसंद है मुझे बस मैं ये कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ।

तेरे ख्यालों में हमने रातें गुजार दीं,
एकतरफा प्यार था, पर ज़िंदगी हार दी।

One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

मेरे दिल को करार तब आएगा !!
जब वो हमारी आशिक़ बन जायेगे !!

Ek tarfa one sided love shayari

मेरी ज़िन्दगी ही बन जाएगी,
अगर तू मेरी ज़िन्दगी बन जाएगी।

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद
उसे तो मेरे चले_जाने का ही, इंतज़ार था !!

One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

तुझसे यह प्यार न हो सका कभी,
बस दिल में यही ख्वाहिश है कि तू समझे।

मुझे डर लगता है_की तुझे कही खो न दू ,
फिर मुझे याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं….

वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को
मुझपर शक होता था..!!!

One side love shayari | एक तरफा प्यार 2 line in hindi

चुपके से तुझसे मोहब्बत कर बैठे,
तेरी इन नज़रों में कभी हम उतर न सके।

मेरे इस सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी_आग तो लेकिन आग जलनी चाहिए

इक तेरा नाल होया प्यार असली,
पर तु कदी असी नूं
अपना समझ्या ही ना।

तू ही मेरा सपना,
तू ही मेरी दुनिया है,
पर अफसोस, मैं सिर्फ तेरी परछाई हूं।

जब सुनने वाला कोई भी नहीं होता तब लोग
दिल की बात स्टेटस पर लगा देते हैं

सपने सजाए असी तेरे नाल जिंदगी दे,
पर तु कदी साडे
प्यार दी कद्र करी ही ना।

इश्क़ एक तरफा हो तो सामने,
वाले की यादें ही सब कुछ होती है।

तेरी यादों में खोकर जीते रहे,
एकतरफा मोहब्बत में हम ही पिघलते रहे।

चलो लौट आओ बहुत देर हो गई,
ऐ ज़िंदगी इतनीं भी शिकायत क्या हमसे।

जैसे कोई भी चोर उसका धर्म नहीं चुरा सकता
यह वही है जो
हम आपके लिए मानते हैं

ये इश्क है वक्त नहीं कि
गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना
आना ये मुकर जाएगा!

Pain One Sided Love Shayari in Hindi

एक पूरी तरह इश्क़ में
डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!

फुरसत में याद
कर लेती थे हैं हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे
चाहने की बेबसी मेरी

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क आज भी जिंदा है

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क़ आज भी जिन्दा है !

एक तरफ़ा मोहब्बत उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते !

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी भी रुलाता नहीं!

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए!

अब मैं थक गया हु,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे..!!!

वो इस कदर रूठ गए
हमसे बात तो दूर,
राह चलते नजर भी चुरा लेते हैं हमसे !

Heart touching one sided love shayari

मेरी लाखो टेंशन के बीच
तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।

उसने प्रेम की सजा को अद्वितीय दिया
वह दुखी होने की
आदत में पड़ गया

सुना है वो मुझे भूल चुकी है
अरे उसने याद ही कब किया था !!

मेरा दिल तुम्हारे साथ हो
प्रभु आपको भी प्यार करें

तू हर गल्ल दी वजह सी,
पर साडी मोहब्बत तेनू
कदी समझ आई ही ना।

राह ते खड़े रह गए
असी मिन्नतां करदे,
पर उन्हां दी नजर कभी
असी तक पई ना।

आज फिर से तेरी याद में हु,
आके देख जरा मैं किस हाल में हु..!!!

जिन्हें चाहा वो कभी पास न आए,
और जो पास थे,
वो दिल से कभी उतर न पाए।

केवल एक प्रार्थना स्वीकार करें
क्या तुम मुझसे शादी कर सकते हो”

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह!

तू तो बेनकाब कर गई मेरे
दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई

शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे..!!!

उसने कभी मुझे देखा भी नहीं,
और मैंने अपनी सारी यह दुनिया उसी के नाम कर दी।

झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते मेरी अब आदत बन गई है वो।

मैं तुझसे दूर होकर भी पास हूं,
तू मेरी दुनिया में नहीं,
फिर भी मेरी सांस हूं।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 line in Hindi

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है..!!!

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!

हर चलती फिरती लड़की पर लाइन मारू,
इतने भी सस्ते शोक नही रखता..!!!

तेरे इंतजार में ये
वक्त थम सा गया,
पर तुमसे मिलने का ख्वाब हर
रोज़ नया हो गया।

सच्चा प्यार तो एक तरफा होता है,
जो दोनों तरफ से हो
उसे किस्मत कहते है।

मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।

मेरी मोहब्बत बस एक दास्तान बन गई,
तू मेरे ख्वाबों की वो
मुस्कान बन गई

दिल में तुझे चाहा था,
पर कभी कह न सका,
अब यह दर्द अकेले में ही जी रहा हूँ।

मेरे मानने न माननें से क्या होगा,
जो मुक़द्दर का तमाशा है
वो तो पूरा होगा।

रुकने वाला वजह ढूंढता है,
और जाने वाला बहाने..!!!

दिल की बातें दिल में
ही रह जाती हैं,
एकतरफा मोहब्बत में
अक्सर खुशियां खो जाती हैं।

इस व्यक्ति को समझाना कितना कठिन है
जो न तो क्रोधित हो
और न ही बातूनी

जैसे कोई चोर उसका
धर्म नहीं चुरा सकता
यह वही है जो हम
आपके लिए मानते हैं

एक तरफा प्यार इस
कब्र की तरह है
जिसका कोई वारिस न हो

तेरे बिना ये दिल अधूरा है मेरा,
पर तू क्या जाने ये दर्द
कितना गहरा है मेरा।

“झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में
हमें ही माँगा था।”

अब तुम्हारी आदत सी
हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा

एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

मैं गिरा, रोया, उठा, फिर हँसा,
तुम बस हँसे और कितना गिर गए..!!!

उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए…!!!

जिससे चरित्र पर दाग लगे,
ऐसे रिश्ते को आग लगे..!!!

तू मेरी दुआओं में शामिल रहेगी,
चाहे तुझसे ये दिल कभी कुछ कह नहीं पाएगी।

झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब
आदत बन गई है वो।

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!

तू तो बेनकाब कर गई
मेरे इस दो तरफा प्यार को
एक तरफ़ा कर गई!

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से
कभी मिटा न सका।

वो अकेले जिया औऱ
अकेले ही मर गया…
और … लोग आसान समझते हैं…
एकतरफा मोहब्बत को…

एकतरफा प्यार में उससे
कभी कुछ कह नहीं पाया,,,,
अब हर वक्त आंखें पूछती हैं
कि मुझे क्यों रुलाया….!!!!

एक तरफा प्यार शायरी

एकतरफा चीजें एक न एक दिन,
एक तरफ हो ही जाती हैं 🖤

एकतर्फी मोहब्बत मे खुश थे हम l
आपने हमारा हाल पूछकर
गलती कर दी l

इश्क का मजा इंतजार में है उसकी…
एक झलक एक दीदार में है ,,
बेकरार होकर देखिए प्यार में सच्चा…
इश्क तो एकतरफा प्यार में है ।।

एक सरफिरे ने एकतरफा मोहब्बत में ये अंजाम पाया है,
हाथ और पैर टूटे, मुँह से ख़ून आया है,
हॉस्पिटल पहुंचा तो नर्स ने फ़रमाया..
बहारों फूल बरसाओ, किसी का महबूब आया है !

 

आपको इस लेख में संग्रहित की गई 230 से ज्यादा एक तरफा प्यार शायरी पसंद आई है तो आपको इस लेख की one sided love shayari 2 line को अपने Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर करनी चाहिए। हम आपसे विनती करते है कि आपको इस One side love shayari status लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment