जब भी हमारी गर्लफ्रेंड रूठ जाती है तो हमे उसे मनाना पड़ता है। ऐसे में हमे कुछ समझ नहीं आता कि रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आए है जिन से आप अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बड़ी आसानी से मना सकते हो। इस लेख में gf ko manane ke liye shayari in hindi 2 line, रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी, रूठे प्यार को मनाने की शायरी, रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी आदि लिखी गई है।
gf ko manane ke liye shayari के द्वारा अब रूठी girlfriend को मनाना बहुत आसान हो गया है। जब भी आपकी girlfriend रूठ जाए तो आपको इस लेख की gf ko manane ke liye shayari को अपनी गर्लफ्रेंड को भेज देना है। आपके द्वारा भेजी गई gf ko manane ke liye shayari जब आपकी प्रेमिका पढ़ेगी तो वह आपसे खुश हो जाएगी। इस तरह आप अपनी गर्लफ्रेंड को मना सकते हो।
Gf ko manane ke liye shayari
रूठ के लोग छोड़ दिया करते है,
तुम मत छोड़ना हमे हम मना लेंगे तुम्हे।
यहां कोई तो टूटा हुआ है कोई तो रूठा हुआ है
यह इश्क न जाने”
कितनो को लुटा हुआ है…..🥲
हम रूठे तो तुम मना लेना
तुम रूठे तो हम मनायेंगे …….
तुम रूठ गए तो दिक्क़त हो जाएगी
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जाएगी।
गिले शिकवे दिल से ना लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तुमसे से तो तुम झट से मना लेना।
क्यों तुम नही समझ पाते हैं हाल-ए-दिल मेरा,
मेरी धड़कन रुक जाती है तुम्हारे रूठ जाने से।
माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
इक तुम ही हो मेरे
तुम भी रूठ रहे मनाते-मनाते…..!!
फिर मैंने कुछ नहीं चाहा,
नही मांगा…
तुम्हार साथ मिलना,
मुझे दुनियां मिलने के बराबर लगा…!!
बहुत मुश्किल है, सभी को खुश रखना,
दोस्तो से बात करने पर भी, गर्लफ्रेंड रूठ जाती हैं !!
मोहब्बत आजमानी हो तो बस
इतना ही काफी है जरा सा रूठ
कर देखो मनाने कौन आता है.
रुठने मनाने के इस
फलसफे से तंग आ गया हूँ,
ऐसा कर ए मोहब्बत,अब तू मेरा हिसाब कर दे.
तेरी यह नाराज़गी ने मेरी नींदें उड़ा दी हैं,
माफ़ कर देना मुझे तुम, मैं तुम्हें प्यार करता हूँ।।
माफी गलती की होती है
जिंदा लाश बनाने की नहीं..!
छल में बेशक बहुत बल है
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है
चलो अब हम भी मोहब्बत करें
गलती आप करना माफी हम मांग लेंगे..!
जब तुम नक़ाब अपने चेहरे से हटा देती हो
कसम से तुम मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो !!
Gf ko manane ke liye shayari in hindi
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत इन
दोनों में बेमिसाल हो तुम !!
गुस्सा छोड़ो और मुस्कुराओ
हमें माफ करने का विचार बनाओ|
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसके लिए दिल में कुछ महसूस होता है
तू मेरी कल्पनाओं की रानी,
तेरे प्यार में जीना, है मेरा सपना।
रूठी प्रेमिका रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
तू फूलों की तरह खिलखिलाती है,
तेरी यह मीठी सी मुस्कान ही मेरी खुशी का कारण है।
तू मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़,
तेरे प्यार में जीना, है मेरी खुशी।
तू मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़,
तेरे प्यार में जीना, है मेरी खुशी।
जुबां से तो माफ कर दिया मैंने
दिल से माफ करने में मुझे शायद जमाना लगे
रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं..
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,दिल में नहीं.
लड़कियों को मनाने वाली शायरी
बहुत हुई लड़ाई बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !
तेरे बिना मेरा जीना मुश्किल है,
आ जाओ मेरी बाहों में,
मैं तुम्हें प्यार से मनाऊंगा।।
हम गए थे उनको मनाने के लिए,वो
खफा अच्छे लगे हमने खफा रहने दिया।
लड़कियों को मनाने वाली शायरी
अक्सर करीब वही होता है
जो दूर रहकर भी महसूस होता है
मुझे मेरा इश्क़ तब सच्चा लगता हैं,
जब रूठती हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता हैं.
कोई गिला नहीं मुझे अब तेरे रूठ जाने का,
था ही क्या मेरे पास
तुझे देने के लिए.
हर एक पल उनकी याद में बिताते है
जान निकल जाती है हमारी, जब वो हमसे यूं रूठ जाते है.
सफर की इन राह में जो भी गलती हुई
तेरे नाराज़ होने ने तो वो ग़म और बढ़ा दिया
किन लफ्जों में लिखूं तेरी अहमियत
बस तुम्हें बिना तो हम अधूरा सा लगते हैं
तेरी आवाज़, मेरी मन की शांति है,
तेरा प्यार, मेरी ज़िंदगी की दास्तान है.
Gf ke liye Shayari
मेरे लिए दुनिया की सबसे
खूबसूरत जगह आपकी बाँहों में है…!!
बस एक ही कमी है
मेरे पास नहीं हो तुम,
बस एक ही कमी है
मेरे पास नहीं हो तुम
हमको कांटा समझ कर छोड़ न देना
कांटे ही फूल की
हिफाज़त किया करते हैं|
अक ही शख्स की बात है मोला
सारा जहान किस ने माँगा है|
तेरी रूठने की यह अदा भी कितनी प्यारी है,
पर मेरा यह दिल है की नहीं सह पाता तेरी नाराज़गी।।
तू मुझे मनाने आ जा,
फिर से प्यार जताने आ जा।
जिंदगी गुज़र गई उसे रूठने और मनाने में,
उसने वक़्त तक नहीं लगाया
हमें छोड़कर जाने में।
तुम रूठी हो तो मनाने आया हूँ,
समझ सको तो इश्क़ जताने आया हूँ.
रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया,
क्यूंकि अब कोई
मानाने वाला नही।
आजवो कुछ रूठे-रूठे से है।
दिल में कुछ बात वह छुपाए से हे,
तुम रूठ गए तो
हम मनाने आ जाएंगे,
आप पर हम अपना
हक़ जताने आ जायेगे.
तू मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज़,
तेरे प्यार में जीना, है मेरी खुशी।
जंग न लग जाये मोहब्बत को कहीं
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखो.
रूठे gf को मनाना मेरे बस मे नही
मेरे इस दिल का इजहार इन लफ्जो मे नही.
तुम्हारी हर अदा है सबसे नियारी जब
रूठ जाती हो जब तुम तो लगती हो बहुत प्यारी.
Kisi ko manane ke liye shayari
अब इस शहर में
वो मजा नही है
क्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है.
क़यामत है ज़ालिम की नीची निगाहें
खुदा जाने क्या हो जो
नजरें उठा लें !!
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है !!
इन्ही को सुकून इन्ही
को कहर लिखा है
हमने तेरी इन आंखों को
खूबसूरत शहर लिखा है !!
रूठूँ अगर तो हक़ से मना लेना पास
नहीं तो साथ होने का एहसास करा देना।
ये रूठना, मनाना अदाएँ हैं मोहब्बत की
चटपटा न हो तो
खाने में मज़ा क्या है.
रुठना हमे भी अच्छा लगता हैं,
अगर कोई मानाने वाला साथ हो तो।
Girlfriend ko manane ke liye shayari
बहुत बाते सोच रखी है तुम्हे सुनाने
के लिए हमने पर एक तुम ही हो की आती ही
नहीं मानाने के लिए।
उन्हें रूठने में वक़्त नहीं लगता
मेरे पास वक़्त नहीं मानाने को.
तू मेरी कल्पनाओं की
रानी, मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये ज़िंदगी, है बेमानी.
तू मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़,
तेरे प्यार में जीना, है मेरी खुशी.
तू मेरी ज़िंदगी की खुशी है,
मेरी गलती को माफ़ कर देना।।
हो गई खता अब
माफ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर !
रुठने मनाने के फलसफे से तंग आ गया हूँ
ऐसा कर ए मोहब्बत,
अब तू मेरा हिसाब कर दे.
Ladki ko manane ke liye shayari
गुस्से में कुछ ज्यादा हसीन लगते हो
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है.!
तू फूलों की तरह खिलखिलाती है,
तेरी यादें ही मेरी इस जिंदगी को संवारती हैं।
तेरी यादें ही मेरी शांति हैं,
तेरे बिना ये पल, लगते हैं बेमानी।
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ
तुम्हें थैंक यू
कुछ लोग जिंदगी से
सब कुछ मांग लेते हैं
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते|
खत्म कर दिया किस्सा,
अब रुठने मनाने का
सुना है वो शख्स हैरान है,
मेरे इस रवैये से.
तू मेरी हर खुशी का कारण,
तेरे बिना ये दुनिया, है अधूरी।
Love ko manane ke liye shayari
तू मेरी हर खुशी का कारण,
तेरे बिना ये दुनिया, है अधूरी।
तेरी आँखों का जादू,
मुझे बांधे रखता है,
तेरे प्यार में डूबा रहता हूँ,
मैं हर पल।
जैसे साँस लेना जीने के लिए जरुरी है,
तू इस ज़िन्दगी के लिए जरुरी है!
माफी वही इंसान मांगता है
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है|
तेरी यादें मेरी रातों का सितारा,
हर पल तेरे ख्यालों में, मैं खोया रहता हूँ।
sorry मनाने वाली शायरी इमेज
तेरी हर बात का जवाब यही है
I am sorry मैं
गलत हूं तू सही है|
नाराज क्यों होते हो
किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे!
दिल से तेरी याद को हमने जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद हमने कुछ बुरा तो नहीं किया
दिन की शुरुवात
इतने भी गुस्से से न करो
चलो हमारी झोली
अपनी माफ़ी से भर दो
अजब तरीका है उसका मनाने का साहेब,
वो रूठ जाती है
और मैं मान जाता हूं।
रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही
काफी है, जरा सा
रूठ कर देखो मनाने
कौन आता है..
तेरे अंदर भी एक अलग….
सी नाराजगी है..
कितना भी मनाऊं…..
रूठी ही रहती है….
तुम रूठ जाते हैं मुझसे
और मुझे मनाना नहीं आता।
मैं तुम्हें दिल से चाहता हूं पर
मुझे जताना नहीं आता।
तुम जो रूठे- रूठे से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।। ♥️
मुझे लगता है कि आपने इस लेख की शायरी पढ़ कर अपनी गर्लफ्रेंड को जरूर भेजी होगी। अगर आपने इस लेख की शायरी अपनी गर्लफ्रेंड को भेजी है तो बहुत अच्छी बात है। आपको gf ko manane ke liye shayari का फायदा तो मिला। आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तो को भी भेज सकते हो जिनकी गर्लफ्रेंड भी रूठ चुकी है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते है।