दुनिया में आज के समय के जो रिश्ते हैं वह सब धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे हैं आज के समय में मतलबी रिश्ते ज्यादा हो गए हैं सच्चे रिश्ते बहुत कम बचे है। इस दुनिया में रिश्ते बनाने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन रिश्ते निभाने वाले बहुत कम मिलेंगे। आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है आपका जिस शख्स के साथ रिश्ता है वह अगर मतलबी है उसने आपके साथ मतलब के लिए ही रिश्ता रखा है और आपको धोखा दिया है तो आप इस लेख में Matlabi rishte dhoka shayari पढ़ सकते हो।
हमें जब भी मतलबी रिश्तों पर शायरी पढ़नी होती है तो हम matlabi rishte dhoka shayari on life, दिखावे के रिश्ते शायरी, बिखरते रिश्ते शायरी, आजकल के रिश्ते शायरी, Status matlabi rishte dhoka shayari, Relationship quotes matlabi rishte dhoka shayari, Selfish quotes in hindi matlabi rishte dhoka shayari आदि खोजते है। आपको इस लेख में लगभग सभी प्रकार की 300 से भी ज्यादा Matlabi rishte dhoka shayari पढ़ने को मिल जायेगी।
Matlabi rishte dhoka shayari
क्या ख़ूब दर्द पाया है ।
हर मतलबी इंसान से हमने रिश्ता बनाया है।
मैंने निभाया हर रिश्ता ईमानदारी से,
यकीन मानो तुम कुछ नहीं मिलता इस वफादारी से…
बंधन में मत बांधिए हर रिश्ते को
यहां हर रिश्ता मतलबी है।
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम,,,
कुछ रिश्ते मेहंदी के रंग जैसे होते हैं
शुरू में गहरे होते हैं बाद में फिके पड़ जाते हैं
महंगाई का दौर है जनाब,
अब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते हैं।
सुना था मैने कहीं
जिन रिश्तों को आपकी मोजुदगी से परेहेज होने लगे
तो वहां से चुप चाप चले जाना ही बेहतर है
रिश्तों की अपनी उम्र होती है
सच्चे रिश्ते मरने तक चलते हैं,
मतलबी रिश्ते जीते जी मर जाते हैं!!
चालाकियाँ करनी नहीं आती तो क्या,
समझ में तो आती है।
मतलबी लोग, सामने तारीफ और,
पीठ पीछे बुराई करते है।
जिस पर यकीन होता है हमे, जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
Matlabi rishte dhoka shayari on life
घर के लोग भी अब पराए लगने लगे हैं,
रिश्तों के बंधन बस दिखावे में ढलने लगे हैं।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे
था कोई शख्स जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!
रिश्तों में भरोसा जब खत्म होता है,
तो जिंदगी का हर रिश्ता अधूरा लगता है।
इस दुनिया के रिश्ते अब अपने भी नहीं लगते,
हर रिश्ता एक जाल सा बनता दिखता है।
अपनों ने ही अपनेपन का धोखा दिया,
हर मुस्कान के पीछे दर्द छुपा दिया।
जिन्हें अपना समझा, उन्होंने दर्द ही दिया,
मतलबी रिश्तों ने हर सपना अधूरा कर दिया।
भरोसे की डोर बहुत नाजुक होती है,
धोखा देने से रिश्तों की रूह मर जाती है।
दिखावे के रिश्ते शायरी
जब कोई इंसान नज़र हमे अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी हमसे ज़रूरतें पूरी होगी है।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही वह याद तो करते हैं हमें !!
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है हमें, दिल का वास्ता देकर !!
जिसने भी चाहा,
साला मतलब का ही चाहा।
जो रिश्ते दिल से निभाए, वही विश्वास तोड़ गए,
धोखा देने वाले अपने बनकर छोड़ गए।
यह कलयुग है जनाब
यहाँ तो रिश्ते का मतलब ही
मतलब का रिश्ता है !!
मेरी जेब में छोटा सा छेद क्या हो गया
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !!
चालाक झूठे मतलबी रिश्ते शायरी
अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।
कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी
कंधे बदलते रहते है।
बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है।
जिन्हें हमने दिल से अपना माना,
वो भी अपने मतलब से ही मतलब के लिए हमसे मिले।
गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें !!
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।
दिल से निभाया हर रिश्ता हमने,
पर वो सब रिश्ते मतलब के तले दबे हुए निकले।
झूठे रिश्ते शायरी
आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द लिख दिया हूँ, महसूस कीजिये …
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक रिश्ते ने लूटा है हमे इस दिल का वास्ता देकर।
हर मुस्कान अब मतलब की ही गवाही देती है,
दिल से जुड़े हुए रिश्तों को परछाई कहती है।
जिनकी दुआ किया करते थे
हम रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते को हर रोज
शहर और बाजारों में।
घर के रिश्ते भी अपनों को अब बोझ लगने लगे हैं,
स्वार्थ की वजह से अपने दूर दिखने लगे हैं।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते Hindi
दुनिया के रिश्ते अब दिल से नहीं होते,
हर अपने के पीछे मतलब छिपे होते।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था प्यार
अब सवाल क्या करें !!
हर खेल में हम
बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम
बाजी हार जाते हैं !!
अपनापन अब बस दिखावे तक सीमित है,
दिल का हर रिश्ता अब एक फरेब सा है।
धोखा देती है हमे अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा मत समझना !!
कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
ज़िन्दगी उतनी बुरी भी नहीं थी।
Dhokebaaz matlabi rishte dhoka shayari
धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !!
धोखा देने वाले को क्या सजा दूं,
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले !!
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।
मतलबी जमाना है हर रिश्ता भी मतलबी है।
ये दुनिया दिखाती शहद है
पिलाती जहर है !!
मानता था मैं दुनिया के लिए
कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा मतलबी निकला
यह सारा संसार !
मतलब है तो रिश्ता है वरना,
इस फरेबी जमाने में कौन
किसको पूछता है.. !
मतलब बड़े भारी होते हैं, निकलते ही
रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं !!
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।
मतलब का रिश्ता था हमारा उससे मतलब निकला तो टूट गया,
हम वफादार रहे, उसने बेवफाई की
तो साथ छूट गया।
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,
दिल न मिले तो हाथ भी
न मिलाया कीजिये !
स्वार्थी लोग matlabi rishte dhoka shayari
मतलब से मिलने वाले,
क्या जाने मिलने का मतलब !!
इस मतलबी दुनिया में रिश्ते सिर्फ दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है!
मैं उस गली में दिल लगा बैठा,
जिस गली की दीवारों पर
बस मतलबी लोगों के चेहरे बने हुए थे।।
मतलबी यह दुनिया मतलबी यहां इंसान है,
शरीफ चेहरों के अंदर छुपा शैतान है..!!
बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता।
Sad matlabi rishte dhoka shayari
जिस रिश्ते को हमने इस दिल में बसा रखा था,
उनका नाम तो मतलबी रिश्तों में आ रखा था!
सच्चे लोगो की एक निशानी होती है !!
वो मिलने के लिए कभी भी वक़्त और मतलब नही ढूंढते !!
जमाना बहुत खराब है जनाब,
अब लोग सिर्फ मतलब के लिए रिश्ते बनाने लगे हैं..!!
Status matlabi rishte dhoka shayari
मतलब रखते है लोग बस सबसे,
रिश्ता और इंसानियत अब मायने नहीं रखती..!!
विश्वास किस पे करूं
इस मतलबी दुनिया में,
अब तो रिश्ते भी मतलबी होने लगे हैं।
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये
दिल न मिले तो हाथ भी
न मिलाया कीजिये !!
मतलबी निकली दुनिया
जिसे मैं देर से जान पाया,
किसी ने सिर्फ मतलब के लिए हम से रिश्ता बनाया था उसे मैं न पहचान पाया।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
मतलब पूरा होने के बाद
अक्सर रिश्ते टूट जाया करते है।
दिल में आग और
हाथ में गुलाब रखते हैं,
यहाँ सब अपने चेहरे पर
एक नकाब रखते हैं।
बुरे दिनों का भी एक फायदा है,
सारे रिश्तों की परख हो जाती है।
Relationship quotes matlabi rishte dhoka shayari
न जाने यह कैसा दौर है यार,
पैसे के जरिए लोग दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं..!!
हमने भी सीख लिया है,
लोगों से की कैसे रंग बदलना है।
दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब,
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!
मतलब है तो मतलब ही
रखो यूं दिखावा करके,
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!
जिसके लिए मैं पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही हमे वह याद तो करते हैं हमें।
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है।
Selfish quotes in hindi matlabi rishte dhoka shayari
हमने पैसों से इन्हें आज़माया है।
सब साथ छोड़ गए तब से,
जब से खुद को गरीब बताया है !
है मतलब जहां तक
रिश्ते टिक पाते हैं सिर्फ वहां तक..!!
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
कोई अपना जो बिना
मतलब चाहता था तुम्हे।
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से
कुछ अपनो की मेहरबानी से
हम भी मतलबी हो गए !!
यादें उनकी जब भी आती है,
उनके जितना मतलबी और कोई नही,
हर बार बता कर जाती है।
मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को
अपना मान लेता हूँ।
selfish family matlabi rishte dhoka shayari
जो रिश्ते दिल से बना करते हैं
सिर्फ वही चला करते हैं,
आंखों को पसंद आने वाले तो
हर रोज बदला करते हैं ।।
एहसासों की नमी होना
जरूरी है हर रिश्ते में ,
रेत जरा सी हो तो हाथों से
फिसल जाया करती हैं ।।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का
रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से
लगाने वाले।
उम्र भर निभाओगे ऐसा मुझे भ्रम हुआ
एक रिश्ता
उम्मीद पर शुरु और
अफसोस पर ख़त्म हुआ !
अगर आपको हमारे द्वारा संग्रहित की गई इस पोस्ट की Matlabi rishte dhoka shayari in hindi 2 line पसंद आती है तो आपको हमारे लिए एक काम अवश्य करना है इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करना है जो कि मतलबी रिश्ते शायरी खोज रहे हैं। आपने इस पोस्ट की मतलबी रिश्ते शायरी तो पढ़ी होगी और आपको पसंद भी आई होगी इस पोस्ट की Matlabi rishte dhoka shayari शायरी को आपको अपने WhatsApp Status में जरूर लगाना चाहिए।