जब भी हम अपनी सफलता के बहुत निकट होते है तब हमारी जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव आते है। यह मुसीबतें और कठिनाइयां हमे निराश कर देती है। ऐसे में जो शायरियां हमारे अंदर एक नई ऊर्जा भर दे, हमारे अंदर जोश पैदा कर दे उन्हें हम मोटिवेशन शायरी कहते है। अगर आपको भी सफलता पाने के लिए मोटिवेट होना है और आप भी ढूंढ रहे हो Success Motivational Shayari तो आपका इस लेख में स्वागत है।
इस लेख में हमने आपके साथ Success Motivational Shayari, मेहनत मोटिवेशन शायरी साझा की है। जिन्हे अगर आप पढ़ते हो तो आपके अंदर अपने काम को करने के लिए एक जुनून पैदा हो जाएगा। आपकी अपने काम के प्रति रुचि बढ़ जाएगी। अगर आपको Life में Success होना है तो आपको इस लेख को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।
Success Motivational Shayari
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
आंखों में अपने जुनून और दिल में अपने चिंगारी रखो,
सफलता पाने के लिए तरकीबें बहुत सारी रखो,
सफलता पाने के लिए जो दिन रात एक कर दे।
वही मेहनत है।
बिना मेहनत के सफलता नहीं मिला
करती।
मुश्किलों से कह दो
हमे हर हाल में जितना आता है।
अपनी मंज़िल का रास्ता
आप स्वयं चुनते हो।
समय बदलता है
मेहनत करने वालों का।
कमजोरी सब में होती है,
पर मेहनत से हर कमजोरी खत्म हो जाती है।
कल को आसान बनाने के लिए
आज जी जान लगाकर मेहनत करनी पड़ती है।
ख्वाब टूटे है मगर हौसले ज़िंदा है।
सफलता जरूर पानी है अभी तो हम खुद जिंदा है।
अच्छे मित्र और संस्कार
आपको उस मुकाम तक पहुंचाते हैं,
जहां आप पहुंचना चाहते है।
जुनून मोटिवेशनल शायरी
हमने जो सफलता पाई है इत्तफाक तोड़ी हैं ,
मेहनत करनी पड़ती है कोई मज़ाक थोड़ी हैं…
मुश्किलों से कह दो हमसे उलझा ना करे
हम हर मुश्किलों से जितना जानते है।
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि मेहनत करना सिखा है मेने।
मंज़िल चाहे कितनी भी ज्यादा ऊंची क्यों न हो
आप मेहनत कर के उस तक पहुंच सकते हो।
अगर आप किसी भी चीज के सपने देख सकते है,
आप उसे मेहनत कर के हासिल भी कर सकते है।
जो मेहनत से नहीं डरते, वो हारते नहीं,
सपने उनके ही सच होते हैं, जो रुकते नहीं।
अपने मन को कंट्रोल करो
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।
अगर आपको किसी भी काम को करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है।
मुश्किलें जरुर हैं मेरी जिंदगी में मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से तुम जरा कह देना। अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो तुम सुबह का इंतजार करो….
नाम उन्हीं का ऊंचा होता है
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं..!!
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे इस किरदार का मोल। बस इतना सा कर दे मालिक ।
Motivational Shayari 2 Line
यदि हार की कोई सम्भावना न हो !
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है !!
बुझी शामा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकाली जा सकती है |
मुझे ऊंचाइयों में देख कर जलते हैं कुछ लोग ,
उन्होंने बेशक अभी तक मेरे पैरों के छाले नहीं देखे
अपनी असफलताओ से शर्मिंदा न हों !
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का एक काँटा है हमीं से निकलेगा।
डरने वालों को कभी भी मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
मेहनत करने वालों के कदमों में तो जहान होता है |
सिर्फ सांसे चलते रहने को। जिंदगी नहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और अपने दिल में उम्मीदें भी होनी चाहिए है..
ख़्वाब अधूरे तब तक रहते हैं,
जब तक इरादे मजबूत नहीं होते।
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
आज अपने सपनो के लिए लड़ो
कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
अंदाज़ बहुत अलग ही है मेरे सोचने का
सब मजिल का शौक रखते है हमे मेहनत का शौक है।
सफलता उनकी गुलाम होती है,
जो चुनौतियों से जंग जीतते हैं।
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
संघर्ष जितना बड़ा होगा,
सफलता का जश्न उतना ही शानदार होगा।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते हैं !
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!
जो हार से हार जाता है ,
वो कभी नहीं जीत पाता है।
गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं
कामयाबी कदमों में तब होती है,
जब मेहनत में कोई कमी नहीं होती है।
आये हो अपना निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा करो जिंदगी में कि ज़माना मिसाल दे।
तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है,
चिंता न करना इसे लेकर।
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल कर समुद्र भी आएगा।
जो सपनों के पीछे भागते हैं,
वही लोग जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।
बाधाएँ आएंगी मगर रुकना नहीं,
सफलता के लिए कभी झुकना नहीं।
ठोकरें खा के भी अगर ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वर्ना पत्थर ने तो अपना फर्ज़ ही निभाया है।
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे!!
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!
खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!
गलती पीठ की तरह होती है
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती|
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौसला हो तो फासला क्या है|
खुद का माइनस पोइन्ट जान लेना ही
जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है|
मित्र वही जो किसी भी भीड़ में खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो रातो में सोने ना दे !!
हार तब होती है जब मन से मान लिया जाये
जीत तब होती है जब अपने मन में ठान लिया जाये|
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र.!!
जब लोग तुम्हारे खिलाफ सोचने लगे
समझ लेना कि तुम अपनी जिंदगी में तरक्की कर रहे हो।
दुसरा मौका सबको मिलता है
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!
दुनिया का हर सपना पूरा हो सकता है,
अगर हौसले से मेहनत की जाए।
वक्त हमे हंसाता भी है। वक्त रुलाता भी है।
लेकिन वही वक्त है जो सब कुछ जिंदगी में सिखाता भी है।
प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है|
अगर मेहनत सच्ची हो,
तो जीत का हर एक पल सुनहरा होता है।
जब तक किसी भी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है|
जीतेंगे हम ही ये वादा खुद से करो, कोशिश हमेशा बहुत ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे तो रूठे पर हिम्मत कभी ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!
चमक सबको नज़र आती है
अँधेरा कोई नहीं देख पाता
सफलता का स्वाद उन्हीं को मिलता है,
जो गिरकर फिर खड़े होते हैं।
दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना अपने ही बीते हुए कल से करें|
अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी !
सफलता की राह में थकान होती है,
लेकिन वो मंज़िल बहुत खास होती है।
तू अपने दिल की बात कहता जा सुनेंगे हम
बनेंगे ख्वाब तेरे सपनो में बस तू आता जा|
हार को ही अपनी जीत बनाओ,
क्योंकि सच्चा योद्धा कभी मैदान नहीं छोड़ता।
खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
मुश्किलें हमे तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।
जो लोग अपनी जिंदगी में जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं|
मंज़िल उन्हीं को मिलती है,
जिनके अपने इरादे आसमान से भी ऊँचे होते हैं।
अगर आपको कोई भी काम करने में डर लग रहा है
तो आप सही कर रहें है|
समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही।
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
उतना ही चमकोगे
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है
सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!
सक्सेस मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
रुकावटें चाहे जितनी हों राह में,
हर कठिनाई में रास्ता निकाला जाता है।
सपने भी उन्हीं के सच होते हैं,
जो हारने से नहीं डरते।
Success की सबसे खास बात है कि
वो मेहनत करने वालों पर ही फिदा हो जाती है !
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं|
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी जरूर आएगा|
हर रात के बाद सवेरा होता है,
हर संघर्ष के बाद ही सफलता का चेहरा होता है।
अपने सपनों को किसी और को
दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए|
खुद को इतना कमजोर मत होने दो
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो!
जो मंजिलों की चाह रखते हैं,
वही तो रुकावटों से लड़ते हैं।
किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर से बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो इस दुनिया में कुछ भी कभी भी सीख सकता है|
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले जिंदगी में हार का स्वाद चखना पड़ता है|
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है।
कामयाबी तो मेहनत तय करती है। किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है।
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
अगर सफल होना है तो
तू जरा एक बार मेहनत तो कर।
तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
मेहनत करने वालों की।
हाथों की लकीर भी बदलेगी
जिस मेहनत से तू आज दूर भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी। ।
अगर आज तू मेहनत करना छोड़ देगा।
तब सब खत्म हो जाने के बाद फिर तुझे मेहनत की याद आएगी।
तो कैसी लगी? आपको इस लेख की सक्सेस मोटिवेशन शायरी मुझे लगता है कि आपने यह लेख पढ़ा होगा तो आपके अंदर मोटिवेशन आ गया होगा और आपने अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ संकल्प बना लिया होगा। अगर आपको इस लेख से मोटिवेशन मिला है और आपके अंदर जोश पैदा हुआ है तो आपको इस लेख को अपने इंस्टाग्राम,फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर शेयर करना चाहिए।