Best 310+ Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

दोस्तों क्या आप भी अपने अंदर के छुपे हुए एटीट्यूड को दिखना चाहते है। आपको भी अपने Attitude को दिखाने के लिए अपने WhatsApp Status में Attitude Shayari 2 line लगाना पसंद है तो आपका इस Attitude shayari🔥 लेख में स्वागत है। इस पोस्ट में हमने आपके साथ बेहतर से बेहतर शायरी लिख कर शेयर करी है।

एटिट्यूड दिखाना आज के समय में जरूरी हो गया है। जो अपने एटीट्यूड को नहीं दिखाता है लोग उसे कमजोर समझ लेते है। ऐसे में सभी को एटीट्यूड दिखाना अच्छा लगता है। Attitude दिखाने का सबसे अच्छा तरीका अपने Facebook, Instagram WhatsApp पर Attitude Shayari शेयर करना भी हो सकता है।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है।
जो हमसे जलते बहुत है।

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई
पीछे तुझे भी हटना होगा।

कुछ लोगों की सोच पैसा होने के बावजूद भी
दो कोड़ी की ही रहती है।

अब हम ऐसा काम करेंगे
हमसे जलने वाले और जलेंगे।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

किस्सा नही कहानी हु मैं
जितना तुम सोचते हो उससे ज्यादा हरामी हु मैं।

अच्छा है तू अच्छा है।
मैं बहुत बड़ा हरामी हूं यह भी अच्छा है।

शेर जंगल का राजा है मानते हैं
पर हम राजा के भी बाप है यह बात यहां सब जानते है।

जुबान सबके पास है
इस लिए तू तोड़ा कम बोला कर।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

चुभती है मेरी खुशी लोगो को
इसलिए मैं हर वक्त खुश रहता हूं।

उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले लेना तेरा काम हो जायेगा।

सोने के जेवर और मेरे तेवर
इनकी कीमत लोगों को भारी पड़ जाती है|

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

अगर ज़िन्दगी एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है

Attitude Shayari Boy

तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे।

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !

ज़िन्दगी का उसूल बना लो
जीने के लिए एटिट्यूड को अपना लो।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

जलन एक बीमारी है
जो मेरे आस पड़ोस वालों को है।

जिसने मेरी मासूमियत नही देखी।
वो आकर मेरा एटिट्यूड देख ले।

दम तो जिगरे में होना चाहिए।
जुबान तो कुत्तों के पास भी होती है।

कुत्ते भोक कर खुश होते है।
तेरी तरह।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

मुझे तो बहुत अच्छा लगता है।
जब किसी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती।

जब अपने जल सकते है
तो दुश्मन क्या चीज है
😡

ये हकीकत है इतेफाक नही।
हमारे जैसा Attitude रखना मजाक नहीं।

मैं क्यों करू बुराई उनकी
वह बुराई के लायक भी नहीं है।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

तू तेरे सर से लेकर पैर तक की ताकत लगा लेना।
अगर है तेरे अंदर भी दम तो मुझसे आंख मिला लेना।

भौंकने वाला कुत्ता होता है
शेर नहीं।

हम बड़े हमारे हौसले बड़े
मेरे दुश्मन कुत्ता बन कर, कुत्तों की फौज में खड़े।

एक बार नाम बन जाये।
बदनाम करने वाले अपने आप चले आयेंगे।

attitude shayari🔥 copy

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

मैं सिर्फ एक नियम मानता हूँ
कोई आए तो उसका स्वागत है और जाए तो भीड़ कम…!

बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
दूसरों के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचा करते हैं।

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती
एक एसी ताकत होती है जो सब में नहीं होती।

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात मैं कभी नहीं भूलता हूँ।

जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह लोग आज हमें उड़ाने 😀 की बात करते हैं।

हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।

दौलत विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान तो खुद को अपने दम पर ही बनानी पड़ती है|

Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिन्दी

सबसे बड़े नादान वह लोग है जो समझे नादान हमें,
कौन कौन है कितने पानी के नीचे सबकी है पहचान मुझे।

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नहीं है
कि कोई भी मेरा दोस्त बन जाए|

हम जलते नहीं किसी से
अपनी काबिलियत से दूसरों को जलाते हैं|

हम भी गहरे घाव देंगे
बस थोड़ा इंतजार तो करो|

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग पर
हम तो दूध से भी ज्यादा चाय के दीवाने हैं|

Attitude Shayari 2 Line

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

काली जिंदगी में काले काम हैं
एक नाम है वो भी बदनाम है|

देख मेरी जान किसी से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं…!!!!

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।

मुझे परखने से बेहतर है.!!
मुझे समझने की कोशिश करो.!!

पहले भी कह चुका हूँ फिर से सुन ले
उम्र छोटी है पर सम्मान सारा जहाँ देता है!

इज़्जत दो इज्जत लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में।

शांत बैठे है हम,
कमजोर समझने कीगलती मत करना !!

मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना भी जरूरी है|

खानदानी शान है दिखावा नहीं
खुदा के सिवा किसी से खौफ नहीं|

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए|

घमंड तो बिलकुल नहीं है मुझमें
मगर तोड़ने का हुनर अच्छी तरह आता हूँ|

किसी का दिमाग चलता है किसी का
सिक्का चलता है हमारा तो ऐटिटूडचलता है.

मैं लोगों का अपमान कभी नहीं करता मैं.!!
केवल उन्हें बताता हूं कि वे क्या हैं.!!

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।

संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।

तू चालाकी से कोई चाल तो चल
जितने का हुनर मुझमे आज भी है

हम दुनिया से अलग नहीं हैं
हमारी दुनिया ही अलग है|

एक बार वक्त को बदलने दो
तूने सिर्फ बाजी पलटना सीखा है मैं जिंदगी पलट दूँगा|

नाम नहीं लूँगी
पर याद रखना बदला जरूर लूँगी|

Attitude Shayari Hindi

शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।

जुबान से उतना ही कहो
जितना खुद के कान सुन सकें|

खेल ख़ामोशी का है,
खतरनाक तो होगा ही।

संभल कर किया करो मेरी बुराई लोगो से,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई.!!
कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए.!!

अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो
ऐस कर्म करो कि दुआ मिले.!!

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

आखिरी बार अपनी सफाई दे रहा हूँ
मैं वो नहीं जो सामने से दिखने पर नज़र आता हूँ|

खामोश रहने वाला हर इंसान,
डरपोक नही होता।

कमाल के है मेरे उसूल भी,
सब पत्ते झड गए मगर आज भी अकड़ में खड़ा हु ।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

हम हंस कर टाल देते हैं… ✨
तुम जैसे बड़े कलाकारों को… 🖤

जल उठी है दुनिया सारी
क्योंकि अब पहचान हमारी छा रही है|

कोई जान भी ले ले मेरी तो हराकर मुझे तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को कभी भी मैं दूसरा मौका नहीं देता।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना
मेरे शौक,वो तो आज भी तुम्हारी औकात से बहुत ऊँचे हैं।

टक्कर की बात मत करो जिस दिन.!!
सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.!!

छोटे घरों में दिल करीब थे।
बड़े घर बंटवारा कर गए।

तुम जलन बरकरार रखना
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे|

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है…!

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

Attitude shayari🔥 copy instagram boy

बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।

पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो मेरी पुरानी आदत है

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

हम उन लोगों को कुछ नहीं समझते
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं|

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
मेरी जिंदगी मैं मुझे दो चार दुश्मनो से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया,
अब बारी है दहाड़ने की।

दिल जीतना सीख लो पगले
वरना जंग जीतने में भी हम भी बहुत बड़े माहिर हैं|

शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।

अब हम हर ख़ास को आम करेंगे😡
यूंही किस्सा तमाम करेंगे 😎

एटीट्यूड शायरी हिन्दी

जैसा भी हूं मैं अच्छा या बुरा सिर्फ अपने लिए हूं,
मैं खुद को कभी नही देखता हु औरों की नजर से…!!

मुझे बस वही रंग पसंद है
जो मुझे देखकर तुम्हारा उड़ जाता है|

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया,
अब बारी है दहाड़ने की।

मैं दुनिया को सफाई क्यों दू मैं.!!
जो हु वो हु सबको गवाही क्यों दू.!!

श्मशान की शांति में
दबा एक शोर हूँ
महाकाल का भक्त मैं तो एक अघोर हूँ!

इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए,
ना बोलना बहुत ज़रूरी है..!!

हमारी जिद थोड़ी अलग है
हम इस पूरी संसार को अपनी मुट्ठी में रखना पसंद करते हैं|

कुछ लोग ऐसे होते है,जिनकी
खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है…!

रिश्तो को वक़्त बदल देता है
अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात को ही बदल देते है

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान.!!
से वो कोई और थे। जो हार गए थे तूफ़ानों से.!!

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड

ज़रा सा वक़्त क्या बदला हमारा वह नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी हमारे सामने वह भी अब सर उठाने लगे

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता।

खुदा दुश्मनों को लंबी उम्र दे
ताकि वो हमारी कामयाबी देख सकें|

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम अपनी उमीद पर नहीं बल्कि अपनी जिद पर जीते है..!!

खूबसूरत है चाँद भी मगर 🌙
माँ के शहज़ादे अलग मायने रखते हैं👩‍👦✌️

दूसरों को पसंद आना आवश्यक नहीं समझता मैं
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये बहुत है।

जुबान मेरी बहुत कड़वी है मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सबका हिसाब है!

खुद में काबिलियत लाओगे
तो खुद को वंचित नहीं चर्चित पाओगे..!!

हमें मत मिलाइए किसी और में⁦🛡️⁩
हम सा नहीं कोई इस दौर में🔥

तेरा घमंड तो बस दो दिनों की कहानी है रानी.!!
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.!!

ये कभी मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तुम्हारी तलाश करना छोड़ दी है !!

एक इसी उसूल पर गुजार दी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 Line

खिलाफ कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता
जिनका साथ है वो सबके बाप है

मत छेड़ मुझे तेरा वजूद तक खत्म हो जाएगा,
मैं सिर्फ हाथ लगाऊंगा तुझे और तू डर कर मर जाएगा।

तेरा ‪Attitude मेरे सामने ‎चिल्लर है.!!
क्योकि मेरा style ही उतना ‪‎Killer है.!!

मुझमें कमियां ढूंढने वालों से कहता हूँ
मेरे लिए लड़की क्यों नहीं ढूंढ लेते?

छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है,
और जिद का मै बादशाह हूँ..!!

अकेले हैं हमें कोई गम नहीं
जहाँ इज्जत नहीं वहाँ हम नहीं!

खौफ तो कुत्ते बनाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की होती है!

हम उनमें से नहीं जो रास्ते बदले.!!
हम रास्ते बनाते हैं.!!

जुबां पे मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं.!!
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को.!!

कुछ लोग मुझसे इस तरह जलते हैं
जैसे की कुंवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं|

शातिर लोगों से हमेशा दो कदम
आगे की सोच रखनी चाहिए..!!

मिलने की ख्वाहिश है दिल को तुमसे
भाग के आओ ना मिलने हमसे..!

जो हमसे अकड़ता हैउसे हम
बातों से नहींलातों से समझाते हैं..!!

अगर तुम भी यह सोचते हो कि मैं बुरा हूँ
तो ये गलत है क्योंकि मैं तुम जितना सोचते हो उससे नहीं बहुत ज्यादा बुरा हूँ|

अकड़ती ही जा रही है मेरी गर्दन की नसे आज.!!
तक सिखा ही नही हुनर सर झुकाने का.!!

एटीट्यूड शायरी 2 लाइन

बदनाम वही होते हैं,
जिनके काम सही होते हैं…..

सुन पगली शराफत हम में नही.!!
वह तो हमारी आदते हैं.!!

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे।

लोग सभी देवताओं को देव कहते हैं
पर मेरे गुरुदेव को महादेव कहते हैं!

समय का इंतजार करो,
तुम मुझे देखते रह जाओगे…!

जो मेरे में अगर कोई कमी तुम्हें नजर आए तो बता देना
तेरी सोच बदलवा देंगे

हमारी औकात उनसे पूछो
जिनकी औकात नहीं हमसे बात करने की!

ना जीने की खुशी है हमे ना मौत का गम
जब तक है दम महादेव के भक्त हम!

पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते।

मुझे औकात सबकी पता है,
आप भौंक के मत बताओ।

मेरे ऐटिट्यूड में इतना करंट है
कि तू जल के खाक हो जाएगी!

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!

जिंदगी बहुत छोटी है.!!
उसे मेरा Status पढ़ने में व्यर्थ मत करो.!!

शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है.!!
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते.!!

हम तो बेज़ान चीज़ों से भी बहुत ज्यादा वफ़ा करते हैं.!!
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है.!!

खेल ख़ामोशी का है,
खतरनाक तो होगा ही।

अपना अंदाज़ अलग रखते हैं
तभी तो सबसे अलग लगते है

इतने बी मोहतरम नहीं आप💀🤨
आज्ज़ी मेरी तरबियत में है😐🤗

न कोई हमारा गुरु
न हम किसी के चेले
तेरी कुत्तों की फौज को पेल देंगे अकेले।

मैं तो कब का जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं
मान ले तू कुत्ता है और मैं तेरे काटना से डर चुका हु।

मुझे लगता है कि दोस्तो आप जितना सोचकर इस लेख में आए होंगे उससे भी बेहतर आपको इस लेख में Attitude Shayari Status मिले होंगे। आपको इस लेख की शायरी पढ़ कर आनंद भी आया होगा। आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो कि आपको इस लेख में सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आपको भी एटीट्यूड शायरी लिखना आता है तो आप कमेन्ट में लिख सकते हो। अगर आपके द्वारा लिखी गई शायरी हमे पसंद आती है तो हम इस पोस्ट में उस शायरी को जरूर शेयर करेंगे।

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment